13 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सफेद बाल क्रिकेट तथा आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद युवा बल्लेबाज सरफराज खान का नाम चर्चा में है। सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में निरंतर रन बना रहे हैं इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम में उन्हें जगह नहीं दी जा रही है।आश्वासन मिलने के बावजूद भारतीय टीम में जगह न मिलने से नाराज सरफराज खान ने एक बड़ा खुलासा किया है।सरफराज खान का कहना है कि उन्हें बांग्लादेश दौरे पर मौका दिए जाने की बात कही गई थी।परंतु उनको बांग्लादेश दौरे पर गई सीनियर टीम में नहीं बल्कि भारत ए की टीम में खेलने का मौका दिया गया।
मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा से हुई थी बात
युवा खिलाड़ी सरफराज खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि, जब उन्होंने बैंगलोर में रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान शतक बनाया था तो उस दौरान उनकी मुलाकात चयनकर्ताओं से हुई। जिसमें उन्हें बताया गया कि बांग्लादेश दौरे के लिए आपको टीम में शामिल किया जाएगा। इस दौरे के लिए वह तैयार रहें। परंतु बांग्लादेश दौरे पर गई भारतीय टीम में उनका नाम शामिल नहीं था। इसके अलावा सरफराज खान ने एक और खुलासा किया उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में हमारी मुलाकात मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा से मुंबई के एक होटल में हुई। इस दौरान उन्होंने मुझे निराश न होने की बात कह कर आश्वासन दिया कि मेरा समय जल्द आएगा। अच्छी चीजें होने में समय लगता है आप बहुत करीब हैं आपको मौका मिलेगा।
टीम में जगह न मिलने से दुखी
सरफराज खान ने बताया कि शुक्रवार को टीम इंडिया का जब चुनाव हुआ तो उसमें मेरा नाम शामिल नहीं था जिसे देखकर मुझे दुख हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर मैं ही नहीं दुनिया का कोई भी व्यक्ति दुखी हो जाता क्योंकि मुझे चुने जाने की उम्मीद थी। जब मैं गुवाहाटी से दिल्ली की यात्रा का निकला था तो उस दौरान मैं सोच रहा था कि ऐसा क्या रहा जिससे मुझे नहीं चयनित किया गया। मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा था।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
25 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान साल 2019 के बाद से हर रणजी टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के दम पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। सरफराज ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शतकों की झड़ी लगाई है। सरफराज अब तक 36 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 80.45 के औसत से 3380 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में 2000 से अधिक रन बनाने के बाद इससे बेहतर औसत सिर्फ आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डान ब्रैडमैन के नाम ही है।