शनिवार को बहरीन में एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जयशाह और पीसीबी के चीफ नजम सेठी के बीच एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर हुई बैठक में इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान की जगह किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किए जाने की बात कही गई है। फिलहाल इसको लेकर अंतिम फैसला मार्च में आयोजित एक और महत्वपूर्ण बैठक के बाद लिया जाएगा। परंतु उससे पहले BCCI और PCB के बीच छिड़ी बहस का असर पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भी देखने को मिल रहा है। एशिया कप के आयोजन को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने ACC पर बड़ा तंज कसा है।
सलमान बट्ट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर हाफिज मोहम्मद इमरान से बातचीत में कहा कि, ऐसा लग रहा है कि, “एशिया कप एक चाय का कप हो गया है जो सभी को बारी-बारी दिया जा रहा है।अब एशिया कप के आयोजक की जानकारी के लिए हमें मार्च तक रुकना पड़ेगा। इस पर विभिन्न मीडिया संस्थान सनसनीखेज तरीके से खबरें प्रसारित कर रहे हैं। लोग भी जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। लेकिन हमारी यही दुआ है कि चीजें बेहतर हो और यह परेशानी जल्द से जल्द खत्म हो।”
पाकिस्तान से मेजबानी छीनने का कारण
पाकिस्तान इस समय आर्थिक संकट से गुजर रहा है। मुद्रास्फीति की बात करें तो पाकिस्तान को एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 277 पाकिस्तानी रुपए देने पड़ रहे हैं।इस वजह से ACC एशिया कप जैसे हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में करवाकर रिस्क लेना नहीं चाहता। इसके अलावा साल 2009 में श्रीलंका टीम पर हुए आतंकी हमले के कारण भी मेजबानी लेने में पाकिस्तान को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कहना है कि, सुरक्षा कारणों से भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दे रही है इस वजह से एशिया कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया जाएगा।