भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 278 रन बनाए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर तो वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल 14 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इससे पहले नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पारी की शुरुआत करने आए बल्लेबाज केएल राहुल (22 रन) एवं सुभमन गिल(20 रन) ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद 45 रनों के टीम स्कोर पर केएल राहुल तो वहीं 48 रनों के स्कोर पर विराट कोहली अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद खराब फॉर्म से जूझ रहे विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 46 रन की पारी खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। परंतु इस बार भी ऋषभ पंत अर्धशतक लगाने से चूक गए। वहीं दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा डटे रहे और उन्होंने 203 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन बनाए।
पहले दिन के खेल खत्म होने तक बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने सुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को चलता किया। हरफनमौला मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट चटकाए। वहीं खालिद अहमद ने कप्तान केएल राहुल को पवेलियन भेजा।
भारत (प्लेइंग इलेवन)
शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन)
जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेट कीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन।