पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के चोटिल होने का जो सिलसिला शुरू हुआ है। वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से लेकर हर्षल पटेल तक चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ रहा है। जहां एक तरफ जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर IPL 2023 में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के भी चोटिल होने की खबरें आ रही हैं। लगातार खिलाड़ियों को चोटिल होता देख टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। रवि शास्त्री का मानना है कि कुछ खिलाड़ियों के लिए NCA उनका परमानेंट घर बन चुका है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा कि, पिछले तीन-चार वर्षो से कुछ खिलाड़ी NCA के परमानेंट सदस्य बन चुके हैं। जल्द ही उन्हें वहां जाने की परमिशन मिल जाती हैं यह बिल्कुल भी अच्छी चीज नहीं है। रवि शास्त्री ने आगे कहा कि, खिलाड़ी अधिक मैच नहीं खेल रहे हैं इसके बावजूद बार-बार चोटिल हो जा रहे हैं। सवाल यह कि यदि आप लगातार चार मैच भी नहीं खेल पा रहे हो तो आप NCA में क्या कर रहे हो?
पूरी तरह फिट होकर लौटे खिलाड़ी
रवि शास्त्री ने कहा कि, यदि खिलाड़ी NCA से वापस आते हैं और तीन मैच खेलने के बाद दोबारा वहीं चले जाते हैं, तो यह सोचने वाली बात है। इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि NCA से खिलाड़ी पूरी तरह से फिट होकर वापस लौटे। क्योंकि खिलाड़ियों का बार-बार चोटिल होना न सिर्फ खिलाड़ी के लिए बल्कि टीम, BCCI और इंडियन प्रीमियर लीग के कप्तानों के लिए काफी परेशान करने वाली चीज है।
इसके आगे रवि शास्त्री ने दीपक चाहर पर निशाना साधते हुए कहा कि, चार मैच खेलने के बाद खिलाड़ी कैसे इंजर्ड हो जा रहे हैं, यह उनकी समझ के परे है। यदि खिलाड़ियों की इंजरी गंभीर है तो मैं समझ सकता हूं।लेकिन हर चौथे मैच के बाद हैमस्ट्रिंग और ग्रॉइन इंजरी आ जाए तो यह सोचने पर मजबूर कर देता है। यह खिलाड़ी किस काम के हैं और क्या ट्रेनिंग कर रहे हैं।