Homeफीचर्ड'बदलाव तो होगा ही इसमें… ',चेतेश्वर पुजारा के टीम इंडिया से बाहर...

संबंधित खबरें

‘बदलाव तो होगा ही इसमें… ‘,चेतेश्वर पुजारा के टीम इंडिया से बाहर होने पर ये क्या बोल गए कप्तान?

WTC 2023-25 सत्र का शुभारंभ हो चुका है। जिसके तहत भारतीय टीम अपना पहला सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची है। टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज को पहले मुकाबले में पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान करते हुए देखा गया कि भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप कर दिया गया और उनकी जगह युवा प्रतिभा यशस्वी जायसवाल को टीम का हिस्सा बनाया गया। जिन्होंने पहले मुकाबले में शानदार शतक जड़ते हुए 171 रनों की बड़ी पारी खेली।

भारतीय टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है, जिसके चलते कई सीनियर खिलाड़ियों को किनारे लगाया जा रहा है, जिसे कप्तान रोहित शर्मा भली-भांति समझते हैं। भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल से शुरू हो रहा है। दूसरे मुकाबले से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है।

टीम इंडिया में लगातार हो रहे बदलाव को लेकर दिए गए एक बयान में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, ट्रांजिशन तो होकर ही रहेगा भले ही वह आज हो या फिर कल लेकिन मैं इस बात को लेकर काफी खुश हूं कि जिन लड़कों को मौका मिल रहा है, वह टीम में आकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारा रोल ऐसे में बहुत अहम होता है क्योंकि हमें उन्हें उनके रोल को लेकर क्लैरिटी देना पड़ता है। अब यह उनके ऊपर है कि वह किस तरीके की तैयारी करना चाहते हैं और वह भारतीय टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करना चाहते हैं।

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, हम उन खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हैं क्योंकि वही भारतीय क्रिकेट के भविष्य हैं। वही लोग इंडियन क्रिकेट को और ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। दूसरे टेस्ट के प्लेइंग इलेवन को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि, डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में क्लियर आईडिया था। जब हमने पिच और कंडीशन को देखा तो सभी चीजें क्लियर हो गई थी। परंतु यहां हमें अभी क्लैरिटी नहीं है। क्योंकि इस मुकाबले में बारिश की आशंका भी जताई जा रही है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई बदलाव देखने को मिलेगा। जो भी परिस्थितियां होंगी। उसी के हिसाब से हम प्लेइंग इलेवन का चुनाव करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय