Homeबड़ी खबरेंChampions Trophy 2025:PCB ने ICC को धमकाया! अगर टीम IND नहीं गई...

संबंधित खबरें

Champions Trophy 2025:PCB ने ICC को धमकाया! अगर टीम IND नहीं गई PAK तो…..

ICC चैंपियन ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में होना है। परन्तु इस बात की आशंका है कि,भारत एशिया कप 2023 की तरह एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर पाकिस्तान जाने से मना कर सकता है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अगर भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए पाकिस्तान आने से मना करती है, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी कि PCB,ICC से मुआवजे की मांग कर सकता है।

साथ ही बता दें कि, इससे पहले एशिया कप 2023 भी पाकिस्तानी की मेजबानी में खेला जाना था। हालांकि, भारत द्वारा पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार करने के बाद एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में खेला गया और भारत ने सारे मैच श्रीलंका में खेले। तो वहीं एक बार फिर चैंपियंस ट्राफी में भी ऐसे ही हालात बनते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बार PCB भी इस मसले पर पूरी स्पष्टता चाहता है।

PTI की रिपोर्ट्स की माने तो PCB के वर्तमान अध्यक्ष जका अशरफ और सीईओ सलमान नसीर ने अहमदाबाद में ICC Executive Board के एक सदस्य से इस मसले पर बातचीत की।

तो वहीं एक सोर्स ने PTI से कहा, “पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा फिर से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने की संभावना पर चर्चा की और स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में ICC को टूर्नामेंट पर एकतरफा निर्णय लेने से बचना चाहिए।”

PCB अधिकारियों ने कहा कि, “पिछले दो सालों में कई शीर्ष टीमों ने बिना किसी सुरक्षा चिंता के पाकिस्तान का दौरा किया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय