ICC चैंपियन ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। PCB ने अभी हाल ही में ICC के साथ मेजबानी अधिकार पर साइन किया था। जिसके बाद इस बात पर आधिकारिक मुहर लग गई थी। हालांकि भारत सुरक्षा कारणों का हवाला देकर हर बार पाकिस्तान जाने से कतराता रहा है। भारत के द्वारा यह रुख अपनाने के बाद पाकिस्तान को इसी साल एशिया कप 2023 के कुछ मुकाबलों की मेजबानी गंवानी पड़ी थी।
इसी प्रकार की खबर एक बार फिर से सामने आ रही है, चैंपियन ट्रॉफी के मेजबानी को लेकर एक बार फिर से पाकिस्तान को भारत के सामने झुकना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स में खबर यह आ रही है कि, चैंपियन ट्रॉफी के दौरान भारत अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान में नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में खेलेगा।
दरअसल PCB के द्वारा मेजबानी अधिकार हासिल करने के बाद चैंपियन ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या फिर नहीं इसको लेकर संशय बना हुआ है। एशिया कप की तरह चैंपियन ट्रॉफी की भी मेजबानी पाकिस्तान अपने कब्जे से बाहर नहीं जाने देना चाहता है। ऐसे में PCB के अध्यक्ष जका अशरफ और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल-जरूनी के बीच हाल में हुई चर्चा से यह संकेत मिले हैं कि,अगर भारत पाकिस्तान में खेलने का विकल्प नहीं चुनता है, तो चैंपियन ट्रॉफी के दौरान भारत अपने सभी मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात में खेल सकता है।
हालांकि इन दोनों के बीच हुई बैठक चैंपियन ट्रॉफी 2025 पर केंद्रित नहीं थी, परंतु पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में क्रिकेट मैच आयोजन को लेकर सहयोग की भावना बनी रहती है। ऐसे में चैंपियन ट्रॉफी के दौरान भारत अपने सभी मुकाबले UAE में खेलेगा इसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
बताते चलें कि, एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर PCB और BCCI में एक लंबी बहस छिड़ी थी। कई बार यह खबरें आई थी कि, अगर भारत एशिया कप 2023 खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा, तो पाकिस्तान की टीम भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नही लेगी। परंतु अंत में भारत के सामने पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े थे।