Homeफीचर्डBCB के सिलेक्टर्स से खफा हैं शतकवीर महमुदुल्लाह,बोले- ‘मैं कई चीजों के...

संबंधित खबरें

BCB के सिलेक्टर्स से खफा हैं शतकवीर महमुदुल्लाह,बोले- ‘मैं कई चीजों के बारे में बात करना चाहता हूं,यह बात करने का सही समय नहीं है….’

मंगलवार को खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मुकाबले में दक्षिण क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी है।इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर से बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए।इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए क्वीनटन डिकॉक ने 174 रनों की शानदार पारी खेली ।वहीं बांग्लादेश के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए महमुदुल्लाह ने भी शानदार शतक लगाया।महमुदुल्लाह ने 11 चौके और 4 छक्के की मद्द से 111 रन बनाए।हालांकि वह अपनी टीम को जीत नही दिला सके।बांग्लादेश की पूरी टीम 46.4 ओवर में 233 रनों पर सिमट गई। जिसके चलते बांग्लादेश को 149 रनों के बडे़ अन्तर से हार झेलनी पड़ी।

टीम के हार के कारण महमुदुल्लाह अपनी इस शतकीय पारी के बावजूद खुश नहीं हैं,उन्होने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं से अपनी नाराजगी जताई है। दरअसल वह वर्ल्ड कप शुरू होने से करीब 6 महीने पहले बांग्लादेश के वर्ल्ड कप 2023 प्लान का हिस्सा नही थे। बांग्लादेश के युवा खिलाडियों के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते 37 वर्षीय इस बल्लेबाज को अंत समय में टीम का हिस्सा बनाया गया।

इस प्रकरण को लेकर मीडिया से बातचीत में महमुदुल्लाह ने कहा कि, “वह अच्छा समय था। मैं उस समय के बारे में कुछ नहीं कह सकता। मैं कई चीजों के बारे में बात करना चाहता हूं, लेकिन यह बात करने का सही समय नहीं है। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि मैं टीम के लिए अधिक से अधिक योगदान देना चाहता था, ताकि हम मैच जीत सकें, शायद अल्लाह ने मुझे आगे बढ़ने की ताकत दी है। मैंने अपनी फिटनेस सही रखने की कोशिश की।कड़ी मेहनत करता रहा।मैं बस इतना ही कर सकता हूं।”

अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर महमुदुल्लाह ने कहा कि, “कोच चंडिका हथुरुसिंघे ने कहा था कि मुझे छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना है, बांग्लादेश को मध्य क्रम में अनुभवी बल्लेबाज की आवश्यकता है। मैंने टीम के लिए योगदान देने की कोशिश की।मैंने अपने पूरे करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। निचले क्रम पर बल्लेबाजी करना ठीक है।मैं मैदान पर गया और अपना खेल खेला।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय