Homeफीचर्डकार हादसे के शिकार ऋषभ पंत को विश्व विजेता कप्तान कपिल देव...

संबंधित खबरें

कार हादसे के शिकार ऋषभ पंत को विश्व विजेता कप्तान कपिल देव की सलाह, बोले ड्राइवर…

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बीते 30 जनवरी को एक कार हादसे का शिकार हुए हैं। उनके साथ यह हादसा उस समय हुआ जब वह दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे। उसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई जिसमें वह बाल-बाल बचे हैं। हादसे के वक्त वह कार में अकेले मौजूद थे और खुद ही कार को चला रहे थे।पंत के चोटिल के बाद जहां अलग-अलग क्रिकेटरों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। वहीं दिग्गज भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने पंत के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए उन्हें एक जरुरी सलाह भी दिया है। इसके अलावा इस हादसे को उन्होंने पंत के लिए एक सीख बताया है।

पूर्व क्रिकेटर की पंत को सलाह

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा कि, “जब मैंने एक उभरते खिलाड़ी के रूप में खेलना शुरू किया था तो मैं भी एक मोटरसाइकिल हादसे का शिकार बना था। जिसके बाद से मेरे भाई ने मुझे कभी मोटरसाइकिल छूने तक नहीं दिया।पंत के लिए यह एक सीख है। मैं पंत से कहना चाहूंगा कि आप एक ड्राइवर रख लीजिए। क्योंकि पंत के पास एक महंगी कार है और वहां एक ड्राइवर के खर्च का वहन कर सकते हैं। आपको अकेले कार चलाने की जरूरत नहीं है। मैं समझ सकता हूं कि इस उम्र में यह सब करने का शौक और जुनून होता है मगर आपको अपना ख्याल रखना होगा और अपनी चीजें तय करनी होंगी।”

आपको बता दें शुक्रवार को हुए कार हादसे के बाद ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऋषभ पंत के सिर, कलाई, पीठ और पैरों में चोट आई है। जिसकी वजह से संभावना जताई जा रही है कि उन्हें कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। बीसीसीआई पंत के ऊपर नजर बनाए हुए हैं। BCCI के सचिव जयशाह ने हर जरूरी मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय