Homeफीचर्डकप्तान केएल राहुल हुए चोटिल, बाहर होने पर जानिए कौन होगा कप्तान?

संबंधित खबरें

कप्तान केएल राहुल हुए चोटिल, बाहर होने पर जानिए कौन होगा कप्तान?

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल सुबह 9:00 बजे से ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर खेला जाना है। उससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे केएल राहुल नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि वह ढाका टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।अगर ऐसा होता है तो मध्यक्रम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा नेतृत्व का जिम्मा संभालेंगे।आपको बता दें नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहले ही अंगूठे में चोट लगने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। जिसके बाद उपकप्तान केएल राहुल कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे थे।

बल्लेबाजी कोच राठौड़ के थ्रो से हुए चोटिल

नेट प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के थ्रोडाउन के वक्त राहुल को चोट लगी। हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। परंतु फिर भी कोच विक्रम राठौर ने सुबह तक इंतजार करने की बात कही है। आपको बता दें चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 188 रनों से जीत दर्ज की थी। सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी भारतीय टीम कल बांग्लादेश का वाइटवॉश करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी।

भारतीय टेस्ट टीम

केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट , सौरभ कुमार, श्रीकर भरत, अभिमन्यु ईश्वरन।

बांग्लादेश टेस्ट टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, यासिर अली, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, नसूम अहमद, तस्कीन अहमद, महमूदुल हसन जॉय, रेजौर रहमान राजा, मोमिनुल हक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय