भारतीय क्रिकेट पर करीब एक दशक से अधिक समय तक राज करने वाले भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच रिश्ते भले ही सामान्य नजर आते रहे हैं। लेकिन दोनों दिग्गजों के बीच एक साथ खेलते वक्त आपसी संबंध इतने भी बेहतर नहीं रहे थे जितने की प्रतीत होते हैं। दोनों के बीच एक समय ऐसा भी था, जब कप्तानी के लिए उतावले विराट, महेंद्र सिंह धोनी से हर रिश्ता तोड़ने को बेताब थे। यह बात हम नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर कह रहे हैं।
पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपनी पुस्तक ‘कोचिंग बियॉन्ड’ में भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम के भीतर और बाहर होने वाले कई घटनाओं का खुलासा किया है। परंतु इस पुस्तक के पेज नंबर 42 पर उन्होंने बेहद चौकाने वाले दावे किए हैं। उन्होंने अपनी पुस्तक के पेज नंबर 42 पर विराट और एमएस धोनी के रिश्तो का जिक्र करते हुए लिखा है,कि एक समय विराट कोहली को वनडे और टी-20 का कप्तान बनने का भूत सवार था। जिस कारण उनके रिश्तो में खटास आ सकता था। परन्तु तत्कालीन कोच रवि शास्त्री के हस्तक्षेप के बाद उन दोनों के रिश्ते सुधर गए।
अब आइए किताब की ही भाषा में समझते हैं कि पूरा प्रकरण क्या था?
साल 2016 के दौरान आर श्रीधर भारतीय टीम के फील्डिंग कोच थे। उन्होंने अपनी पुस्तक ‘कोचिंग बियॉन्ड’ में लिखा है कि, “साल 2016 में एक समय ऐसा भी आया था जब विराट कोहली कप्तान बनने को लेकर काफी उतावले थे।उस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे बयान दिए जो बता रहे थे कि वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी कप्तानी करना चाहते हैं।एक शाम हेड कोच रवि शास्त्री ने उन्हें फोन किया और कहा देखो विराट, एमएस ने रेड बॉल क्रिकेट में आपको कप्तानी दे दी है। आपको उनका सम्मान करना होगा। वह सीमित ओवर क्रिकेट में भी आपको कप्तानी देंगे, लेकिन जब सही समय हो।तब तक आप उनका सम्मान नहीं करेंगे तो कल जब आप कप्तान होंगे तो आपको भी आपकी टीम से सम्मान नहीं मिलेगा, चाहे कुछ भी हो रहा हो, आपको उनका सम्मान करना होगा, कप्तानी आपके पास आएगी, आपको इसके पीछे नहीं भागना है।”
आपको बताते चलें 26 दिसंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेलकर एम एस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद विराट रेड बॉल क्रिकेट में भारत के कप्तान बनाए गए थे। लेकिन सफेद बाल क्रिकेट में कप्तानी के लिए उन्हें 3 साल का इंतजार करना पड़ा। जनवरी 2017 में धोनी द्वारा कप्तानी छोड़े जाने पर विराट ने टी और वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान संभाली थी।