Homeफीचर्डजसप्रीत बुमराह के चोटिल होने पर बढ़ा था कप्तान रोहित का सिरदर्द,...

संबंधित खबरें

जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने पर बढ़ा था कप्तान रोहित का सिरदर्द, इंटरव्यू के दौरान कप्तान ने किया बड़ा खुलासा

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बल्लेबाजी में जो रोल विराट कोहली निभाते हैं, वही रोल गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह भी प्ले करते हैं। यही कारण है कि इन दोनों में से कोई भी खिलाड़ी जब चोटिल हो जाता है तो कप्तान का दिमाग घूम जाता है। जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में करीब एक साल की चोट के बाद वापसी की है। उन्होंने बतौर कप्तान आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज में भारतीय टीम को जीत भी दिलाई है। भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात को स्वीकार किया है कि, जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने पर एक कप्तान के रूप उनका सिर दर्द बढ़ गया था। उनका मानना है कि एक खिलाड़ी के रूप में इसको लेकर बातचीत करना उचित नहीं है, क्योंकि यह एक टीम गेम है।

सबका कॉन्ट्रिब्यूशन जरूरी

रोहित शर्मा ने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि,”मेरे लिए यह उचित नहीं है कि किसी एक खिलाड़ी के बारे में बात करू क्योंकि यह एक टीम है और टीम गेम है टीम के सारे लोगों का कॉन्ट्रिब्यूशन जरूरी होता है परंतु कुछ लोगों का योगदान महत्वपूर्ण होता है। लेकिन नजर सभी पर रखना जरूरी है। यदि आपको एक टूर्नामेंट जीतना है तो सभी का प्रदर्शन जरूरी है।”

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि,”मैं खुश हूं कि उनकी(जसप्रीत बुमराह) वापसी हुई है। वह इंजरी से बाहर आए हैं। अभी खेल रहे हैं। लंबे समय तक बाहर रहना बहुत कठिन होता है, लेकिन उन सब पर बात करके मुझे उस पर दबाव नहीं डालना है कि आपसे ये उम्मीदें हैं वो उम्मीदें हैं। जब तक आप इंडिया के लिए खोलेगे आपके ऊपर दबाव जरूर रहेगा और लोगों को उम्मीदें रहेंगी। इसलिए आपको अपने गेम पर, टीम की रणनीति पर और टीम के गोल पर फोकस करना है।”

बताते चलें कि, जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा है। कुछ ही समय में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली है। जहां उनसे ढेर सारी उम्मीदें हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में हुई वापसी भी वर्ल्ड कप के लिहाज से शुभ संकेत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय