Homeworld cup 2023वर्ल्ड कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा के पास सिक्सर किंग बनने...

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा के पास सिक्सर किंग बनने का सुनहरा मौका, बेहतरीन रिकॉर्ड से महज कुछ कदम दूर

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्रिकेट का मंच सज चुका है। उद्घाटन मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की भिड़ंत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद कें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली है। जबकि भारत इस टूर्नामेंट में अपने सफ़र की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करने जा रहे हैं। बतौर कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह वनडे वर्ल्ड कप बेहद खास तो रहने ही वाला है, परंतु एक बल्लेबाज के रूप में भी रोहित शर्मा के पास इस वर्ल्ड कप में विशेष उपलब्धि हासिल करने का मौका है। दरअसल रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में छक्का लगाने के मामले में 12वें नंबर पर हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 16 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 23 छक्के जड़े हैं। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल पहले पायदान पर हैं। क्रिस गेल ने 35 मुकाबले में 49 छक्के जड़े हैं।इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स दूसरे नंबर पर है। उन्होंने 23 वर्ल्ड कप मैचों में 37 छक्के लगाए हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग छक्का लगाने के मामले में तीसरे पायदान पर हैं, उन्होंने अपनी टीम के लिए 46 मुकाबले खेले हैं और 31 छक्के जड़े हैं।

सर्वाधिक सिक्स लगाने के मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ब्रैंडन मैकुलम(27 मैच, 29 छक्के) चौथे पायदान पर, दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स(23 मैच,28 छक्के) पांचवें पायदान पर हैं। इसके अलावा सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर,इयोन मोर्गन,सौरभ गांगुली, एरोन फिच और मार्टिन गुप्टिल भी रोहित शर्मा से आगे हैं। परंतु मजे की बात यह है कि 23 छक्के लगाने वाले रोहित शर्मा यदि 5 और छक्के लगाने में कामयाब रहते हैं तो वह टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। हालांकि नंबर-1 पर आने के लिए उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में कम से कम 27 छक्के लगाने होंगे। जो उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय