कल 2 फरवरी को सुबह 9:30 से विशाखापट्टनम के क्रिकेट स्टेडियम पर भारत वर्सेज इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला होने जा रहा है, इसको लेकर विपक्षी टीम अपने खिलाड़ियों का चयन कर चुकी है, जिसके तहत इंग्लैंड टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जिसकी हमने आगे चर्चा की है। वहीं अभी टीम इंडिया में खिलाड़ियों के चयन को लेकर दर्शकों में शंसय का माहौल बना हुआ है।
इंग्लैंड टीम मे हुए दो बड़े बदलाव
पहले मुकाबले को इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत लिया था, जहां प्रदर्शन के दौरान लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच चोटिल हो गए थे और उनके स्थान पर एक 20 वर्षीय युवा स्पिनर शोएब बशीर, टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं दूसरे बड़े बदलाव की बात करें तो मार्क वुड की जगह, 41 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन लेने जा रहे हैं। यहां इंग्लैंड टीम 4 स्पिनरों के साथ मैदान में उतरेगी।
आपके बता दें, इन दो बदलावों के साथ इंग्लैंड टीम कल मैदान में उतरने जा रही है, जहां टीम में एक मात्र पेसर के तौर पर एंडरसन रहेंगे और बसीर को दूसरे ऑफ स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। यहां जो रूट भी पार्ट टाइम स्पिनर के तौर पर टीम का हिस्सा हैं और तीसरे नम्बर पर लेग स्पिनर के तौर पर रेहान अहमद का नाम टीम में शामिल है, वहीं टॉम हर्टले एक मात्र लेफ्ट आर्म स्पिन हैं जिन्होंने हैदराबाद में टेस्ट डेब्यू किया था।
छठी बार टेस्ट खेलने भारत आएंगे एंडरसन
जेम्स एंडरसन पहली बार साल 2006 में टेस्ट खेलने के लिए भारत दौरे पर आए थे, यह इनका छठवां टेस्ट दौरा है, ये भारत के खिलाफ अब तक 13 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें 34 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। फिलहाल पूरे करियर में 183 टेस्ट खेलने के दौरान 690 विकेट इनके नाम हैं।
दूसरे टेस्ट मुकाबले की अंग्रेजी प्लेइंग-11
बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, ओली पोप, जिमी एंडरसन, जो रूट, बेन स्टोक्स, टॉम हार्टले, बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, शोएब बशीर और जॉनी बेयरस्टो।