भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ का पहला मुकाबला आगामी 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा।इस सीरीज के लिए BCCI ने मध्यक्रम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया है। टेस्ट सीरीज शुरू होने में महज कुछ दिन शेष रह गए हैं उससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। चेतेश्वर पुजारा ने 31 जनवरी को ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर कर अपने प्रैक्टिस की जानकारी दी है। चेतेश्वर पुजारा निरंतर टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं इस सीरीज में उनके पास पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और भारतीय कोच राहुल द्रविड़ का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।
राहुल द्रविड़ के बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब
भारतीय टीम के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 मैचों की 60 पारियों में 39.68 की औसत से 2143 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से दो शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं। मध्यक्रम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। चेतेश्वर पुजारा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 1893 रन बनाए हैं। यदि वह इस सीरीज में 250 रन बनाने में सफल होते हैं तो राहुल द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे।
शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वायड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।