वैसे तो पाकिस्तान आतंक का अड्डा है ही यह तो सभी जानते हैं, लेकिन पाक का आतंकबाद अब वहां के क्रिकेटरों को भी नहीं बक्क्ष रहा है, उन पर भी हावी होता हुआ नजर आ रहा है। इसको लेकर अभी जो एक क्रिकेटर की लूट से संबंधित बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, उससे पाकिस्तान की आतंकित गतिविधियों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
दरअसल, बीते गुरुवार को पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुर रहमान को, ‘उनकी बेटी को मोहरा बनाकर’ लूट लिया गया। आपको बता दें, पूर्व क्रिकेटर अब्दुर रहमान अपने जौहर टाउन स्थित आवास पर करीब शाम के 5:30 बजे परिवार के साथ बाजार से लौट रहे थे। वह अपने घर में प्रवेश करने ही वाले थे, तभी अचानक से उन्हें दो बाइक सवार बदमाशों ने घेर लिया, दोनों बदमाश पूरी तरह हथियारों से लैस थे और उनके परिवार को बंदूक की नोक पर रखकर, उनसे सब कुछ लूटकर ले गए।
बदमाशों ने उनकी बेटी पर पिस्तौल रखते हुए धमकी दी कि उनके पास जो कुछ है, वह आसानी से नकाल दें, नहीं तो उसे गोली मार देंगे। वेचारा क्या-न-करता, रहमान और उनकी पत्नी ने अपनी 8 माह की बेटी पर रखी बंदूक को देखकर, अपने गहने सहित सब पैसे निकालकर बदमाशों को आसानी से दे दिए। रहमान ने इस घटना की जानकारी पुलिस में दी है और उन अज्ञात बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।
पाकिस्तान के एक खेल पत्रकार नें इस घटना के संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, “शर्मनाक, दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि पंजाब पुलिस इन दिनों चोरों और डकैतों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अब्दुर रहमान से उनके जोहर टाउन स्थित घर के बाहर लूटपाट। लुटेरों ने गहने और पैसे लूट लिए और अब्दुल रहमान की आठ महीने की बेटी की पर बंदूक रख दी.”