वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। जबकि भारत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने सफर की शुरुआत करेगा। उससे पहले भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। जहां वह दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 T-20 मुकाबलों में हिस्सा ले रही है। भारत का वेस्टइंडीज दौरा आगामी 13 अगस्त को समाप्त हो रहा है। जिसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर जाने वाली है। उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल लंबे समय से चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह अपना फिटनेस हासिल करने के बेहद करीब है।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक,मार्च के महीने में पीठ की सर्जरी कराने वाले जसप्रीत बुमराह बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में करीब 6 महीने रहने के बाद फिर से गेंदबाजी करने का कार्यभार आगे बढ़ा रहे हैं। जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह नेट में अपने पुराने अंदाज में तेज गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं। जसप्रीत बुमराह जिस जज्बे के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं।उसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि वह जल्द ही भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। दावा यह भी है कि जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह NCA के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण की निगरानी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह इस समय नेट में पूरे जोश के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। जहां वह 8 से 10 ओवर डालने की कोशिश कर रहे हैं।
भारतीय टीम के चयनकर्ता और टीम प्रबंधन के सदस्य सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए जसप्रीत बुमराह को शामिल करना चाहते हैं। जिसके मद्देनजर जसप्रीत बुमराह ने पिछले कुछ सप्ताह में जिस तरीके से प्रगति की है। उससे लगता है कि, उन्हें आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में आजमाया जा सकता है। जिसके बाद जसप्रीत बुमराह आने वाले दिनों में पहले एशिया कप फिर वनडे विश्वकप में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे।