हालिया समय में हुए इंग्लैंड से दूसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान टीम इंडिया की तरफ से बुमराह सबसे ज्याद 9 विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे, जिसके चलते ये ICC की टेस्ट बालिंग रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही ये अपने इस जाबाज प्रदर्शन के चलते ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड भी अपने नाम करने में कामयाब रहे।
दरअसल, ICC ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी, जिसके आते ही क्रिकेट फैंस ने अपने प्रिय खिलाड़ियों का स्थान खंगालना शुरू कर दिया, हमने जब ICC की बालिंग टेस्ट रैंकिंग पर ध्यान दिया तो देखा कि बुमराह भारत के ऐसे पहले तेज गेंदबाज हैं जो इस रैंकिंग में प्रथम पायदान पर पहुंचने में कामयाब रहे। हालांकि इस स्थान पर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पिछले मार्च से लगातार बने हुए थे, लेकिन अब तीन पायदान की छलांग लगाकर भारत के तेज गेंदबाज ने यह स्थान हासिल कर लिया है और अश्विन दो नम्बर नीचे खिसखकर तीसरे पायदन पर अपनी जगह बना चुके हैं। क्योंकि अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबलें में मात्र तीन विकेट ही चटकाए।
यहां अगर देखा जाए तो कगीसो रबाडा जोकि द.अफ्रीका के तेज गेंदबाज हैं, ये अपने दूसरे स्थान की लाज बचाए हुए उस पद पर कायम दिखाई दिए, अगर ICC की इस टेस्ट रैंकिंग के प्रथम स्थान को केवल भारतीय गेंदबाजों के द्रष्टिकोण से देखा जाए तो बुमराह भारत के चौथे व पहले तेज गेंदबाज हैं, इनसे पहले रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और बिशन बेदी इस पायदान पर अपनी सत्ता कायम कर चुके हैं।
ICC की टापटेन रैंकिंग में शामिल गेंदबाज
- Jasprit Bumrah
- Kagiso Rabada
- Ravichandran Ashwin
- Pat Cummins
- Josh Hazelwood
- Prabhat jaisurya
- James Anderson
- Nathan Lyon
- Ravindra Jadeja
- Ollie Robinson.