Homeफीचर्ड'भैया रनिंग हल्की पड़ रही है…',एक साथ दौड़ते दिखे अनुष्का और विराट,...

संबंधित खबरें

‘भैया रनिंग हल्की पड़ रही है…’,एक साथ दौड़ते दिखे अनुष्का और विराट, SKY ने मजाकिया अंदाज में किया ट्रोल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों ब्रेक पर चल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेने के बाद विराट कोहली आगामी 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में दोबारा वापसी करते हुए नजर आएंगे। एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर विराट ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। जिसके फोटोज सोशल मीडिया पर भी आ रहें हैं। हाल ही में विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक फोटो पोस्ट किया है। जिसमें विराट उनके साथ दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं। अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट पर टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने मजेदार कमेंट किया है। उनका कमेंट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

विराट और अनुष्का शर्मा की एक साथ दौड़ लगाने वाली तस्वीर पर सूर्य कुमार यादव ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “भैया थोड़ा रनिंग टेक्निक हल्का पड़ रहा है आपका” सूर्यकुमार यादव का यह कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल है जिसको लेकर प्रशंसक अलग-अलग तरीके की प्रक्रियाएं दे रहे हैं।

अनुष्का शर्मा ने अपने पोस्ट में प्यूमा इंडिया को टैग किया है। अनुष्का शर्मा ने लिखा कि,” PUMA की NITRO रनिंग जूतों की बिल्कुल नई रेंज खरीदें ⚡️
PUMA.com, PUMA ऐप और PUMA स्टोर्स पर उपलब्ध है।”

बताते चलें कि, विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को प्यूमा इंडिया का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इन दोनों हस्तियों के अलावा प्यूमा इंडिया के कुल 30-35 ब्रांड एंबेसडर है। जिसमें कई हस्तियां शामिल हैं।प्यूमा इंडिया स्पोर्ट्स का समान बनाने के लिए एक मशहूर कंपनी है। अनुष्का शर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस फोटो में पति-पत्नी सर से लेकर पैर तक प्यूमा के कपड़े और जूते पहने हुए नजर आए हैं। यह एक प्रमोशनल पोस्ट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय