नवाबों के टूटे ख्वाब, LSG की हार पर क्रुणाल पांड्या का जवाब, MI की जीत आई, Rohit ने वजह बताई। IPL 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हरा दिया। और इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस क्वालीफायर-2 में पहुँच गयी है।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की पूरी टीम 101 रनों पर ही ढेर हो गयी। इस मैच में मुंबई के आकाश मधवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। जिसके बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी जमकर तारीफ की और जीत की वजह बताई…
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान रोहित शर्मा ने कहा, “मैंने दो सप्ताह पहले प्लेऑफ में पहुंचने का सोचा था। सीजन के स्टार्ट में हमें पता था कि हमें काफी काम करना है। हालांकि, हमने ऐसा पहले भी किया है।”
आकाश के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा, “वह हमारे टीम में पहले से भी थे। जोफ्रा के जाने के बाद हमें कोई चाहिए था। उनके पास वह स्किल सेट है और वह एटिट्यूड है, जिससे वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। मेरे लिए सबसे पहला काम यह होता है कि ऐसे खिलाड़ियों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाए कि वह खुद को इस टीम का हिस्सा समझे और मैदान पर वह सहज हों। साथ ही हम जब चेन्नई आए तो हमें पता था कि एक या दो खिलाड़ी हमें जीत नहीं दिला सकता, पूरी टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।”
इसके बाद MI के हाथो मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने बताया कि डिकॉक को टीम में न रखना उनकी हार का बड़ा कारण रहा, अब आइये नज़र डालते हैं क्रुणाल पांड्या के बयान पर, “हम अच्छी स्थिति में थे। सब कुछ तब शुरू हुआ जब मैंने वह शॉट खेला था। वहीं, से गलती होनी शुरू हुई। मैं पूरी तरह से हार की जिम्मेदारी लेता हूं। विकेट बदला नहीं था। हमें बस बेहतर बल्लेबाजी करनी थी।”
डिकॉक को टीम में शामिल न करने की पीछे की वजह बताते हुए कहा, “हमने पहले पावलप्ले में कम रन बनाए। उसका सही से यूज नहीं किया। डिकॉक को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करना आसान फैसला नहीं था। हालांकि, काइल मेयर्स का रिकॉर्ड चेपॉक में बेहतर था।”
Suryakumar Yadav & Yashasvi Jaiswal Have Clarify That T20 Game Has Moved On From Rohit Sharma And Kohli, Ex-Cricketer Blunt Statement On Stars
बताते चलें इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस क्वालीफायर-2 के लिए क्वालीफाई कर गयी है। और वो 26 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स से मुकाबला करेगी। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर IPL 2023 में अब ख़त्म हो गया है। और थला धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।
क्या लगता है आपको कौन बनेगा IPL विजेता?