Homeफीचर्डजॉनी बेयरेस्टो के विवादित रनआउट पर ब्रिटिश पीएम का रिएक्शन, 'बोले-यह खेल...

संबंधित खबरें

जॉनी बेयरेस्टो के विवादित रनआउट पर ब्रिटिश पीएम का रिएक्शन, ‘बोले-यह खेल की भावना को आहत करने वाला’

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इन दिनों क्रिकेट में खास दिलचस्पी ले रहे हैं। ऋषि सुनक ने कुछ महीने पूर्व ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की विजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम से मुलाकात की थी। उस दौरान इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थी। इसके अलावा ऋषि सुनक क्रिकेट खेलते हुए भी नजर आए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अब क्रिकेट को लेकर एक और बड़ा मौखिक बाउंसर फेंका है। यह बाउंसर उन्होंने लार्ड्स में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया के रूप में डाला है।

ऋषि सुनक ने दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने जिस तरीके से जॉनी बेयरेस्टो को रन आउट किया उसे खेल भावना के विपरीत बताया है। इसके अलावा उन्होंने MCC के सदस्यों द्वारा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ की गई अभद्रता पर भी अपनी चिंता जताई है।

ऋषि सुनक के प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, जॉनी बेयरस्टो का विवादास्पद रन आउट खेल की भावना के अनुरूप नहीं था। जॉनी बेयरेस्टो को ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने स्टंप आउट किया था। जो मुकाबले में एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट बना और जिसके चलते इंग्लैंड को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस प्रकरण पर ब्रिटिश पीएम के प्रवक्ता ने कहा कि,”प्रधानमंत्री कप्तान बेन स्टोक्स से सहमत हैं जिन्होंने यह कहा था कि वह आस्ट्रेलिया की तरह कोई भी मैच नहीं जीतना चाहेंगे।”

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शनिवार को लार्ड्स के मैदान पर एक उत्सुक क्रिकेट प्रशंसक की तरह मैच देखने पहुंचे थे।उन्होंने अपने प्रवक्ता के हवाले से MCC के सदस्यों के द्वारा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ लॉन्ग रूम में किए गए दुर्व्यवहार की निंदा की। ऋषि सुनक के प्रवक्ता ने कहा कि, “प्रधानमंत्री ऋषि सुनक यह मानते हैं कि MCC ने खराब व्यवहार करने वाले आरोपी सदस्यों को निलंबित करने के लिए त्वरित कार्रवाई की है। जो बिल्कुल सही है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय