Homeफीचर्डइस क्रिकेटर की कलाई के दीवाने हुए ब्रेट ली, तारीफ में कह...

संबंधित खबरें

इस क्रिकेटर की कलाई के दीवाने हुए ब्रेट ली, तारीफ में कह दी बड़ी बात

टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का यह सीजन काफी सुनहरा गुजरा है।शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस की तरफ से बतौर सलामी बल्लेबाज 14 मुकाबलों में 680 रन बनाए हैं। वह फाफ डू प्लेसिस के बाद ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं। पिछले मुकाबले में गिल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार शतक लगाकर उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को भी चकनाचूर कर दिया था।शुभमन गिल के खेलने की तरीके का अब आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली भी फैन हो गए हैं। उन्होंने इस युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है।

ब्रेट ली का बयान

ब्रेट ली ने जियोसिनेमा पर विशेषज्ञों के पैनल में बातचीत करते हुए कहा कि,”शुभमन गिल ने अपनी पारी के दौरान 8 छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने जिस तरह से लेग साइड में शॉट्स खेले वह मुझे बहुत पसंद आया। उनके पास में ताकत थी इसलिए वह ऐसा कर सके क्योंकि उनकी कलाई काफी मजबूत है और वह शानदार टाइमिंग के साथ शॉट्स खेलते हैं।”

इस पैनल में शामिल टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान अनिल कुंबले ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की। अनिल कुंबले ने कहा कि, विराट के अंदर आप वो जुनून और भूख देख सकते हैं यह पारी RCB के लिए जरूरी थी। क्योंकि अन्य कोई बल्लेबाज नहीं चला। फाफ डू प्लेसिस काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, परंतु वह जल्दी आउट हो गए। डुप्लेसिस के आउट होने के बाद सारी जिम्मेदारी विराट पर आ गई और उन्होंने इसे शतक जमाकर निभाया।

गिल का दमदार प्रदर्शन

शुभमन गिल ने इस सीजन अभी तक अपनी टीम के लिए 14 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 680 रन निकले हैं।शुभम् गिल के नाम इस सीजन अभी तक दो शतक और चार अर्धशतक हैं। उनका स्ट्राइक रेट 131.43 का तथा औसत 36.34 का रहा है। वह ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे पायदान पर है। अभी उनके पास कम से कम 2 और अधिकतम 3 मुकाबले और खेलने का मौका है। इन मुकाबलों में वह 50 रन और बनाकर आरसीबी के कप्तान डुप्लेसिस को पीछे छोड़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय