Homeफीचर्डBreaking News: अर्जुन पुरस्कार से नवाजे जाएंगे मो. शमी समेत ये दो...

संबंधित खबरें

Breaking News: अर्जुन पुरस्कार से नवाजे जाएंगे मो. शमी समेत ये दो क्रिकेटर, वर्ल्ड कप में बिखेरा था जलवा

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले मो.शमी इस समय रेस्ट पर हैं। रेस्ट पर होते हुए भी गुजरात टाइटंस के इस गेंदबाज ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। भारत सरकार ने हर साल दिए जाने वाले राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। जिसमें अर्जुन पुरस्कार के लिए स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है। इस अवार्ड के लिए कुल 26 खिलाड़ियों का चुनाव किया गया है। भारत सरकार ने मोहम्मद शमी के द्वारा वर्ल्ड कप में किए गए उनके शानदार प्रदर्शन के बदले में उन्हें एक बड़ा ईनाम दिया है।

मोहम्मद शमी के अलावा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिकेट से जुड़ा एक और नाम शामिल है। ब्लाइंड क्रिकेट से अजय कुमार अर्जुन पुरस्कार से नवाजे जाएंगे।

मोहम्मद शमी ने भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 7 मुकाबले में 24 विकेट अपने नाम किया था। ऐसा करके वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने थे। वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन किसी भी भारतीय गेंदबाज की तुलना में सबसे बेहतर रहा है। मोहम्मद शमी ने 18 वनडे वर्ल्ड कप मुकाबलों में 55 विकेट चटकाए हैं। अपने वर्ल्ड कप क्रिकेट करियर में भारत के इस गेंदबाज ने चार बार 5 विकेट हॉल प्राप्त किया है। अलग-अलग खेलों से जुड़े कुल 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से नवाजा जाएगा। आगामी 9 जनवरी को राष्ट्रपति के द्वारा यह पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

अर्जुन अवार्ड 2023 के लिए सिलेक्टेड प्लेयर्स

मोहम्मद शमी – क्रिकेट
ओजस प्रवीण देवताले – तीरंदाजी
अदिति गोपीचंद स्वामी – तीरंदाजी
श्रीशंकर – एथलेटिक्स
पारुल चौधरी – एथलेटिक्स
मोहम्मद हुसामुद्दीन – बॉक्सर
आर वैशाली – शतरंज
सुशीला चानु – हॉकी
पवन कुमार – कबड्डी
रितु नेगी – कबड्डी
नसरीन – खो-खो
पिंकी – लॉन बॉल्स
ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर – शूटिंग
ईशा सिंह – शूटिंग
हरिंदर पाल सिंह – स्क्वैश
अयहिका मुखर्जी – टेबल टेनिस
सुनील कुमार – रेसलिंग
अंतिम – रेसलिंग
रोशीबिना देवी – वुशु
शीतल देवी – पैरा आर्चरी
अजय कुमार – ब्लाइंड क्रिकेट
प्राची यादव – पैरा कैनोइंग
अनुश अग्रवाल – घुड़सवारी
दिव्यकृति सिंह – घुड़सवारी ड्रेसेज
दीक्षा डागर – गोल्फ
कृष्ण बहादुर पाठक – हॉकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय