Homeफीचर्डBreaking News: Jasprit Bumrah नहीं खेलेंगे IND VS ENG 4th Test, वजह...

संबंधित खबरें

Breaking News: Jasprit Bumrah नहीं खेलेंगे IND VS ENG 4th Test, वजह जानकार उड़ जाएंगे आपके होश..

जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे चौथा टेस्ट..जी हां, इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर..इस वक़्त की सबसे बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़..हम आपको बता रहे हैं..भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट में आपको जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे।

इससे पहले कि..आप यह सोचें कि..कहीं बूम-बूम बुमराह चोटिल तो नहीं हो गए..या फिर कुछ सीरियस बात तो नहीं..हम आपको बता दें..जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट एंड फाइन हैं..दरअसल जसप्रीत बुमराह को..
• फिटनेस को बरकरार रखने के लिए जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट में दिया जाएगा आराम – रिपोर्ट्स
• वर्क लोड मैनेजमेंट को धयान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट मैच में दिया जाएगा आराम – रिपोर्ट्स
• IND VS ENG 4th Test में नहीं होंगे जसप्रीत बुमराह – रिपोर्ट्स
• जसप्रीत बुमराह की जगह मुकेश कुमार की हो सकती है टीम में वापसी – रिपोर्ट्स

अब वैसे आपको याद होगा कि..तीसरे टेस्ट के पहले भी कुछ ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं थी..जिसमें यह दावे किए जा रहे थे कि..जसप्रीत बुमराह तीसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे..वर्क लोड मैनेजमेंट को धयान में रखते हुए उन्हें आराम दिया जाएगा। लेकिन उस वक़्त सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी..जसप्रीत बुमराह भी अपने प्रचंड फॉर्म में थे..एक ही मैच 6-7 विकेट निकाल लिए थे..तो..शायद इसी वजह से टीम मैनेजमेंट, कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने यह सोचा होगा कि..जसप्रीत बुमराह को तीसरा टेस्ट खिलाना ही सही होगा..हालांकि..अब सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है..टीम इंडिया ने इंग्लैंड का तीसरे टेस्ट में बाजा बजा दिया.. 434 रनों की रिकॉर्ड जीत दर्ज करी..इस तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने टीम का अच्छा साथ भी दिया..दोनों पारियों में एक-एक विकेट अपने नाम किया।

अब ऐसे में अगर चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाता है और चौथा टेस्ट मैच ड्रा भी हो जाता है या टीम इंडिया इस टेस्ट में हार भी जाती है तो..हमारे पास पांचवा और आखिरी मैच होगा..हिसाब चुकता करने के लिए।

हालांकि..जिस प्रचंड फॉर्म में जसप्रीत बुमराह हैं..उन्हें टीम से बाहर करना टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में खतरे की घंटी बजा सकती है। ऊपर से सवाल यह भी होगा कि..टीम में उनकी जगह पर लाया किसे जाए..प्लेयिंग 11 में खेलने का मौका किसे दिया जाए।

आपको क्या लगता है? चौथे टेस्ट मैच में किसे मिलना चाहिए जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेयिंग 11 में खेलने का मौका? आपकी जो भी राय है आप हमें कमेंट में बता सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय