IPL 2024 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हार्दिक पांडया के घर वापसी(MI) के बाद गुजरात टाइटंस ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। रविवार को गुजरात टाइटंस ने पहले बतौर कप्तान हार्दिक पांडया को आगामी सीजन के लिए रिटेन किया था, परन्तु फिल्मी अंदाज में क्रिकट के पीछे चलने वाले खेल के जरिए वह मुंबई में वापस आ गए। जिसके बाद गुजरात टाइटंस का कप्तान कौन होगा? इसको लेकर कवायद चल रही थी।
गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक विडियो शेयर करते हुए अपने नए कप्तान की घोषणा की। ऐसा माना जा रहा था कि,हार्दिक के जाने के बाद शुभमन गिल,केन विलियमसन या राशिद खान में से किसी को आगामी सीजन के कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है,आज बाजी उभरते सितारे शुभमन गिल ने मारी है।
𝐂𝐀𝐏𝐓𝐀𝐈𝐍 𝐆𝐈𝐋𝐋 🫡#AavaDe pic.twitter.com/tCizo2Wt2b
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) November 27, 2023
शुभमन गिल अभी 24 वर्ष के हैं। उन्होंने 91, IPL मैचों में हिस्सा लिया है। जिसमें उनके नाम 2790 रन दर्ज हैं। ऐसे में बतौर कप्तान वह गुजरात टाइटंस को लंबे समय तक लीड कर सकते हैं। शुभमन गिल ने पिछले सीजन न सिर्फ गुजरात टाइंटस के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाया था,बल्कि वह 17 मैचों में 59.33 के औसत से 890 रन बनाकर टूर्नामेंट के सर्वोच्च स्कोरर रहे थे। उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 157.80 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर गुजरात को फाइनल तक पहुचानें में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। परन्तु फाइनल मुकाबले में वह एमएस धोनी के सीएसके से हार गई थी।
IPL 2024 के लिए गुजरात टाइटंस की संभावित टीम
रिटेन खिलाड़ी:शुभमन गिल(कप्तान) अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया , राशिद खान, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा।
रिलीज़ खिलाड़ी: अल्ज़ारी जोसेफ, दासुन शनाका, के.एस. भरत, ओडियन स्मिथ, प्रदीप सांगवान, शिवम मावी, उर्विल पटेल, यश दयाल।