Mohammed Shami पर बड़ी UPDATE आई, Test सीरीज ही नहीं..IPL से भी बाहर हो सकते हैं लाला भाई।
अब जैसा कि, हम सब जानते हैं। इस वक़्त टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है। फॉर्म में होने के बावजूद, बार-बार लगातार, कहर बरपाने के बावजूद मोहम्मद शमी इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा अभी तक नहीं बने हैं। अब टीम में मोहम्मद शमी क्यों नहीं हैं? क्योंकी वह चोटिल हैं।
आपको पता ही है कि, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के सिर्फ शुरूआती 2 मुकाबलों के लिए BCCI ने टीम का ऐलान किया था। जब यह ऐलान हुआ था तो उस वक़्त मोहम्मद शमी NCA में अपनी रिहैब की प्रकिया से गुज़र रहे थे। इस लिए मोहम्मद शमी का नाम आपने इंडियन स्क्वाड में नहीं देखा। लेकिन अब बाकी बचे मैचों का क्या? क्या मोहम्मद शमी तीसरे, चौथे और पांचवे टेस्ट के लिए इंडियन स्क्वाड में शामिल किए जाएंगे? इसी सवाल का जवाब हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में देने वाले हैं।
सबसे पहले आपको याद दिला दें, सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज ही नहीं। साउथ अफ्रीका टूर और अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ T-20 सीरीज में भी मोहम्मद शमी खेलते हुए नज़र नहीं आए था। दरअसल, मोहम्मद शमी ICC ODI World Cup 2023 में गर्दा उड़ाने के बाद से ही टखने की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। अब उनकी हेल्थ को लेकर बहुत बड़ी अपडेट आई है।
दरअसल, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक..
कब होगी मोहम्मद शमी की वापसी
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक
• मोहम्मद शमी अभी भी टखने की चोट से जूझ रहे हैं।
• मोहम्मद शमी लंदन में रहकर अपनी इंजरी का इलाज करा रहे हैं।
• रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि मोहम्मद शमी को चोट से उबरने के लिए इंजेक्शन लेना पड़ रहा है।
• ऐसे में अगले 3 मैचों के लिए भी टीम में मोहम्मद शमी की वापसी मुश्किल है।
• यहां तक आशंका इस पर भी जताई जा रही है कि मोहम्मद शमी IPL 2024 में भी शामिल हो पाएंगे या फिर नहीं।
मतलब, क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक़ मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे, चौथे और पांचवे टेस्ट से ही नहीं बल्कि IPL से भी बाहर हो सकते हैं। अब अगर किसी खिलाड़ी को इंजेक्शन लेना पड़ रहा है तो आप खुद सोच सकते हैं कि, वह कितनी तकलीफ में होगा। लेकिन यहाँ सोचने, समझने और देखने वाली बात यह कि, IPL से बाहर होने का मतलब मोहम्मद शमी को सीधे ICC T-20 World Cup में आप एक्शन में देख पाएंगे। यार यह जो मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी होते हैं न इनकी खासियत क्या होती है पता है? यह आउट ऑफ़ फॉर्म जाते ही नहीं। ICC टूर्नामेंट में आप मोहम्मद शमी का आंकड़ा देख लीजिए उन्होंने हमेशा ही ICC टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म किया है। हम तो यही चाहेंगे कि, भले ही मोहम्मद शमी IPL न खेलें लेकिन वह ICC T-20 World Cup में आएं, छाएँ और गर्दा उड़ाएं जैसा कि, उन्होंने ICC World Cup में किया था।