Homeफीचर्डBreaking News: 1 शर्त ने Hardik Pandya को BCCI Central Contract दिलाया,...

संबंधित खबरें

Breaking News: 1 शर्त ने Hardik Pandya को BCCI Central Contract दिलाया, पूरा का पूरा सच अब सामने आया

1 शर्त ने Hardik Pandya को BCCI Central Contract दिलाया..पूरा का पूरा सच..अब..सामने आया..जी हाँ, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को दूध में पड़ी मक्खी की तरह बाहर होता देख..हर किसी के मन में बस 1 सवाल था..मधुमक्खी का क्या? मेरा मतलब है..हार्दिक पंड्या का क्या? मतलब BCCI से पंगा लेना वाला पहला खिलाड़ी..इस खेल का असली गुंडा तो बच गया..!! लेकिन..हम आपको बता दें..बचा नहीं भाईसाब..डराया गया..धमकाया गया..जी हाँ, BCCI ने हार्दिक पंड्या को 1 बहुत बड़ी और ख़ास शर्त पर यह कॉन्ट्रैक्ट दिया है।

हार्दिक पंड्या को इस ‘1’ शर्त पर मिला BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
• सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देने से पहले BCCI ने हार्दिक पंड्या के सामने 1 शर्त रखी थी।
• BCCI की वह शर्त थी कि..हार्दिक पंड्या को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। हार्दिक पंड्या इस शर्त को मानने के लिए राज़ी हुए। तब जा कर BCCI ने हार्दिक पंड्या को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया।
• आपको बता दें..हार्दिक पंड्या इस वक़्त BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड A में हैं।
• दरअसल..IPL के लिए हार्दिक पंड्या ने घरेलू क्रिकेट से दूरी बना ली थी। इसी वजह से BCCI उनसे नाराज़ थी।
• आपको यह भी बता दें..हार्दिक पंड्या ने DY Patil टूर्नामेंट के ज़रिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करी है।

अब यहाँ पर मतलब साफ़ है..हार्दिक पंड्या को यह जो BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है..जो यह ग्रेड A में हार्दिक पंड्या 5 करोड़ रुपए सालाना कमा रहे हैं। वह सब एक शर्त पर BCCI ने उन्हें दिया है..और..अगर हार्दिक पंड्या ने कभी भी गलती से भी इन शर्तों का उलंघन किया..तो BCCI एक झटके में सबकुछ वापस ले लेगी।

आपको बता दें..इस मामले पर BCCI के सूत्र ने भी बताया है कि, “हमने हार्दिक पंड्या के साथ चर्चा करी है, जिन्हें उपलब्ध होने पर डोमेस्टिक वाइट बॉल टूर्नामेंट खेलने के लिए कहा गया है। इस स्तर पर, BCCI की मेडिकल टीम के आकलन के अनुसार, वह रेड बॉल वाले टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं। इसी लिए रणजी ट्राफी खेलने के समीकरण से हार्दिक पंड्या बाहर हैं। लेकिन अगर वह भारत के लिए नहीं खेल रहे होंगे तो उन्हें बाकी वाइट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने होंगे। ऐसा न करने पर हार्दिक पंड्या को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धोना पड़ेगा।”

यानी कि..रेड बॉल क्रिकेट के लिए BCCI हार्दिक पंड्या को कुछ नहीं कहेगी..क्योंकी उन्होंने पहले ही मना कर दिया है कि..वह रेड बॉल के लिए नहीं बने हैं..उनकी हेल्थ इस हिसाब से नहीं है..लेकिन टीम इंडिया का हिस्सा न होने पर..हार्दिक पंड्या को डोमेस्टिक के वाइट बॉल टूर्नामेंट खेलने ही होंगे चाहे जो हो। वरना BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट..5 करोड़..सबकुछ BCCI छीन लेगी।

अब देखते हैं..हार्दिक पंड्या इस शर्त को कितने दिनों तक मानते हैं..वैसे श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को भी तो इस शर्त के साथ..BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दे सकती थी..!! इसपर आपकी क्या राय है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय