HomeIND vs SABoxing Day Test IND vs SA: इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का...

संबंधित खबरें

Boxing Day Test IND vs SA: इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका, पहले ही मुकाबले में राहुल द्रविड़ ने…

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान तेम्बा बावुमा के इस फैसले को उनके गेंदबाज अभी तक सही ठहराते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 13 रनों के टीम स्कोर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। रोहित शर्मा 5 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर रबाडा की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौटे हैं।

इन सब के बीच मुकाबला शुरू होने के साथ भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को आज डेब्यू कैप पहना दी गई है। प्रसिद्ध कृष्णा इससे पहले भारत के लिए T20 और वनडे मुकाबला खेल चुके हैं। परंतु टेस्ट क्रिकेट में उन्हें ज्यादा अनुभव नहीं है। इसलिए डेब्यू करते ही प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की तरफ से यह हिदायत दे दी गई है कि, उन्हें अधिक फर्स्ट क्लास मैच ना खेलने के बावजूद भी मौका मिला है, इसलिए उनसे यह उम्मीद है कि वह टेस्ट मैच को इंजॉय करते हुए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

आज प्रसिद्ध कृष्ण के लिए एक यादगार दिन है, क्योंकि उन्होंने आज पहली बार टीम इंडिया की टेस्ट कैप पहनी है। टॉस के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बता दिया था कि, प्रसिद्ध कृष्णा डेब्यू कर रहे हैं। राहुल द्रविड़ ने कहा कि,“प्रसिद्ध कृष्णा को यह समझना होगा कि आज उनका पहला टेस्ट मैच है। उनके पास बहुत अधिक प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि, वह अच्छा खेलेंगे और अपने पहले टेस्ट का आनंद उठाएंगे। यह कितना प्यारा क्षण होता है, जब हम किसी को डेब्यू कैप देते हैं।”

बताते चलें कि, 27 वर्षीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा 135-140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डालने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 17 वनडे और पांच T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमशः 29 और 8 विकेट दर्ज हैं।

भारत प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन

डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय