बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने क्रिकेट के क्षेत्र में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। उर्वशी रौतेला पेरिस में मौजूद एफिल टावर के सामने वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी का अनावरण करने वाली पहली अभिनेत्री बन गई हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक तस्वीर शेयर करते हुए खुद इस बात की घोषणा की है। वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी के साथ उर्वशी रौतेला ग्लैमरस लुक में दिखाई दे रही हैं। शेयर किए गए इस तस्वीर में उर्वशी के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने हुड वाले घूंघट के साथ एक चमकदार सुनहरे रंग की बॉडीकॉन ड्रेस पहना हुआ है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि,”पेरिस फ्रांस के एफिल टॉवर पर “क्रिकेट विश्व कप 2023 ट्रॉफी 🏆” का आधिकारिक तौर पर लॉन्च और अनावरण! यह मौका देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और फ्रांस क्रिकेट का सादर आभार!”
वैसे तो उर्वशी रौतेला को बैक टू बैक फिल्में करने के लिए नहीं जाना जाता है। परंतु फिर भी वह अपने कारनामों से अपने प्रशंसकों को चौंकती रखती हैं। वह अभी हाल ही में पेरिस फैशन वीक 2023 में सबसे कम उम्र की भारतीय शोस्टॉपर बनी थीं। उन्होंने हाल ही में अपना 29 वां जन्मदिन मनाया है।
ऋषभ पंत से जुड़ता रहा है नाम
उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री रही हैं, जिनका नाम भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ जुड़ता रहा है। कई बार सोशल मीडिया पर इन दोनों को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में कई बार इस बात का दावा किया गया है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। परंतु जब भी इस बात की चर्चा इन दोनों के सामने हुई है, तो दोनों नहीं इन खबरों का खंडन किया है। बताते चलें कि, ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के चलते लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। हालांकि, हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थी। जिसमें वह चोट से उबरने का प्रयास कर रहे थे।