सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यदि कोई यूजर नेता, अभिनेता, खिलाड़ी या किसी भी प्रकार का सेलिब्रिटी होता है, तो प्रसिद्धि हासिल करने वाले उस व्यक्ति के नाम से कई अकाउंट बन जाते थे। जिसके बाद लोगों के लिए यह निर्धारित करना मुश्किल हो जाता था कि उस शख्स का मेन अकाउंट कौन सा है। इसमें ट्विटर का ब्लू-टिक वाला फीचर काफी उपयोगी साबित होता था। क्योंकि इससे यह स्पष्ट हो जाता था कि उस यूजर का वेरीफाइड अकाउंट कौन सा है। परंतु जब से ट्विटर का मालिकाना हक दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क के हाथ में गया है। तब से इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ढेर सारे उथल-पुथल हो रहे हैं। इसी बीच ट्विटर ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया है।
कई खिलाड़ियों के ब्लू टिक गायब
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने ट्विटर पर अपना ब्लूटिक गंवा दिया है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि एलन मस्क ने ट्विटर पर ब्लूटिक के लिए पेड सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन ला दिया है। जिसका मतलब यह है कि यदि किसी यूज़र को वेरीफाइड ब्लू टिक चाहिए, तो उसे प्रति महीने एक निर्धारित कीमत का भुगतान करना होगा। एलन मस्क ने पिछले वर्ष नवंबर में एक बयान में कहा था कि, ब्लूटिक के लिए ट्विटर यूजर को $8 प्रति महीने चार्ज किया जाएगा।जो मौजूदा समय में 650 भारतीय रूपए से भी अधिक है। पैसों का भुगतान न करने के कारण इन खिलाड़ियों को अपना ब्लूटिक गंवाना पड़ा है।
संगठनों को चुकाना होगा अधिक मूल्य
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यदि किसी संस्था या संगठन को वेरिफिकेशन के बाद ब्लूटिक चाहिए तो उसे $1000 का भुगतान करना होगा। इसके अलावा यदि उस संगठन से संबंधित किसी कर्मचारी को वेरिफिकेशन की जरूरत होगी तो उसे हर महीने $50 खर्च करने होंगे। क्रिकेटरों के अलावा ढेर सारे अभिनेताओं और नेताओं के भी ब्लूटिक गायब हो गए हैं। जिन्होंने ट्विटर पर ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। इसमें एक बड़ा नाम महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का भी शामिल है।