न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ओपनर और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम हाल ही में विवादों में फंसते हुए नजर आए हैं। उनके ऊपर एक सट्टेबाजी कम्पनी का विज्ञापन करने का आरोप लगा है। विवादों में फंसने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि ब्रैंडन मैकुलम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से हटाया जा सकता है।परंतु इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जांच पड़ताल के बाद मैकुलम को निर्दोष करार दिया है। जिसके बाद यह बिल्कुल साफ हो गया है कि ECB की तरफ से अब ब्रैंडन मैकुलम पर किसी भी प्रकार का एक्शन नहीं लिया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को जनवरी माह में सट्टेबाजी कंपनी ’22बेट’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। जिसके बाद से वह निरंतर ’22बेट’के ऑनलाइन विज्ञापनों में नजर आया करते थे। उन्होंने बीते 27 मार्च को अपने फेसबुक पेज पर भी एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह IPL के लिए ’22 बेट’ का प्रचार करते हुए नजर आ रहे थे।
निर्दोष साबित हुए
ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापनों का प्रचार करने के मामले में ECB अपने कोच ब्रेंडन मैकुलम की जांच कर रही थी।ECB को इस बात का शक था कि कहीं इस प्रकरण में भ्रष्टाचार रोधी नियमों का उल्लंघन तो नहीं हुआ है? परंतु उनकी जांच में ब्रैंडन मैकुलम निर्दोष पाए गए।ECB ने अपने जारी बयान में कहा कि, ब्रैंडन मैकुलम ने कुछ भी गलत नहीं किया है। क्योंकि खिलाड़ियों और कोचों द्वारा हस्ताक्षरित भ्रष्टाचार रोधी संहिता ऐसी ब्रांड एंबेसडर भूमिकाओं पर रोक नहीं लगाती है।
इस दौरान ECB के एक अधिकारी ने बताया कि, इस मामले को लेकर लंबे समय से जांच पड़ताल की जा रही थी। अब अंतिम फैसला ले लिया गया है कि ब्रैंडन मैकुलम पर किसी भी प्रकार का एक्शन नहीं लिया जाएगा। क्योंकि वह इस मामले में निर्दोष पाए गए हैं।