Homeबड़ी खबरेंT20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस...

संबंधित खबरें

T20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस तारीख को खेला जाएगा फाइनल मैच?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए मंच सज चुका है। क्रिकेट के इस महाकुंभ का शुभारंभ आगामी 5 अक्टूबर से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले उद्घाटन मैच से होने वाला है। जिस तरह से यह साल क्रिकेट की अहमियत से बेहद खास रहा है और इसमें ICC के कई बड़े इवेंट्स आयोजित हुए हैं। इस तरीके से आने वाला 2024 में भी क्रिकेट फैंस के लिए मनोरंजन से भरा रहने वाला है। दरअसल साल 2024 फटाफट क्रिकेट का साल है। आने वाले कुछ दिनों में टी-20 क्रिकेट का क्रेज बढ़ने वाला है।

अगले वर्ष ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। जिसको लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज आगामी 4 जून को होने वाला है, जबकि इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा। हाल ही में ICC ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबलों की मेजबानी करने वाले अमेरिका के शहरों का ऐलान किया था।

T20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी अमेरिका के तीन शहर करेंगे। जिसमें फ्लोरिडा, डलास और न्यूयॉर्क शामिल हैं। अमेरिका के साथ वेस्टइंडीज भी ICC के इस बड़े इवेंट का मेजबान है। नवंबर 2021 में इन दोनों देशों को T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने की जिम्मेदारी सौंप गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत आइजनहावर पार्क में होने की संभावना जताई जा रही है। यह स्टेडियम न्यूयॉर्क शहर से करीब 20 मील की दूरी पर स्थित है।

बताते चलें कि,टी-20 वर्ल्डकप 2024 अब तक का सबसे बड़ा वर्ल्ड कप होने वाला है। इस वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।टी-20 कप 2024 में प्रतिभाग करने वाली 20 टीमों को 5-5 के चार ग्रुप में बाटा जाएगा। जिसके बाद सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी। जिसके बाद इन 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। फिर टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय