Homeफीचर्डAsia Cup 2023 के शेड्यूल को लेकर आई बड़ी अपडेट, World Cup...

संबंधित खबरें

Asia Cup 2023 के शेड्यूल को लेकर आई बड़ी अपडेट, World Cup से पहले इस जगह भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

27 जून को वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान होने के बाद क्रिकेट के ढेर सारे प्रशंसक एशिया कप 2023 के शेड्यूल का इंतजार करने लगे हैं। दरअसल इस टूर्नामेंट की मेजबानी का जिम्मा पहले सिर्फ पाकिस्तान को सौंपा गया था। परंतु भारत के आपत्ति करने के बाद इसे हाइब्रिड मॉडल में कराए जाने का ऐलान किया गया है। जिसके तहत एशिया कप 2023 में भारत के मुकाबले को छोड़कर ग्रुप स्टेज के चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। जबकि फाइनल समेत अन्य मैच श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित होंगे। वैसे इस टूर्नामेंट का आगाज आगामी 31 अगस्त को होने जा रहा है। जिसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।

उससे पहले शेड्यूल को लेकर खबर यह आ रही है कि, एशियन क्रिकेट काउंसिल अब एशिया कप के वेन्यू को अंतिम रूप देने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट से बातचीत कर रहा है। जिसमें यह बात निकलकर सामने आई है कि इसी सप्ताह एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान ACC द्वारा किया जा सकता है। शेड्यूल के ऐलान में देरी आयोजन स्थलों को लेकर हो रही है। दरअसल लाहौर और दांबुला को मेजबानी के लिए पसंदीदा जगह बताया जा रहा है। इससे पहले कोलंबो भी पसंदीदा विकल्प था। परंतु मानसून की वजह से योजना में बदलाव करना पड़ा। वेन्यू को लेकर इसी सप्ताह अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।

इंसाइडस्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के एक सूत्र का कहना है कि, “आखिरी समय में कुछ डिटेल्स पर गौर करना अभी बाकी है। अस्थाई कार्यक्रम सभी सदस्य देशों के साथ साझा कर दिया गया है। इसलिए शेड्यूल का ऐलान इसी सप्ताह हो सकता है। मानसून सीजन के कारण कोलंबो एक समस्या है। हमें उम्मीद थी कि भारत बनाम पाकिस्तान का मैच कोलंबो में आयोजित होगा। परंतु अब बारिश एक बड़ा मुद्दा बन चुका है।”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला दांबुला में खेला जा सकता है। परंतु अभी इस पर अंतिम फैसले का इंतजार है। जबकि भारतीय टीम द्वारा अपने अभियान की शुरुआत किए जाने की संभावित तारीख 6 सितंबर बताई जा रही है। जहां वह श्रीलंका का सामना करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय