Homeफीचर्डIPL से पहले शमी को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, जिससे टीम...

संबंधित खबरें

IPL से पहले शमी को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, जिससे टीम इंडिया व गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका

आगामी माह 22 मार्च से IPL का आगाज होने जा रहा है, इससे पहले ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसके चलते आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लगता नजर आया है। आपको बता दें, शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे, हालांकि चोट की स्थिति सामान्य होने के कारण इन्होंने IPL खेलने का प्रयास किया, जिसके लिये ये NCA की रीहैंब प्रक्रिया से गुजरने के लिए भी तैयार हो गए थे, लेकिन प्रेक्टिस के दौरान चोट ने शमी का साथ नहीं दिया। इस दौरान जब इन्हें पता चला कि यूके में कोई ऐसा इंजेक्शन लगाया जाता है जिसे लगवाने से कुछ दिनों तक आराम मिल जाएगा, जब शमी ने इंजेक्शन लगवाया फिर भी कोई आराम नहीं मिला, आखिरकार इनको ऑपरेशन कराना ही पड़ा।

शमी का ऑपरेशन कल सफलता पूर्वक हो चुका है। हालांकि अब जो कयास लगाए जा रहे हैं उसके अनुसार शमी का 6 माह से पहले क्रिकेट जगत में वापसी करन पाना संभव नहीं है। जिसके चलते IPL की टीम गुजरात टाइटंस को तो झटका लगा ही है, हालांकि अब क्रिकेट फैंस और टीम इंडिया को भी एक बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है क्योंकि आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा जिसमें शमी की उपस्थिति बहुत ही जरूरी थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। हालांकि फिर भी भारतिय दर्शकों और टीम टीम इंडिया को फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि भारतीय टीम में एक-से-एक बड़ा छुपारुस्तम खिलाड़ी बैठा है जो केवल मौके की तलाश में है और मौका पाते ही अपनी प्रतिभा से दर्शकों को दीवाना बना देता है।

आपको बता दें, साल 2022 के मेगा ऑक्शन ने शमी को 6.25 करोड़ रूपए में खरीदा था इससे पहले ये पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे, हालांकि अब तक शमी कुल 110 IPL मुकाबले खेल चुके थे, जिस दौरान इन्होंने 110 पारियों में अपनी गेंदबाजी का परचम लहराते हुए, 26.86 की औसत से 127 विकेट झटके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय