HomeUncategorizedमोहम्मद शमी की इंडिया टीम में वापसी को लेकर आई बड़ी अपडेट,...

संबंधित खबरें

मोहम्मद शमी की इंडिया टीम में वापसी को लेकर आई बड़ी अपडेट, दर्शकों में छाई खुशी की लहर

ICC ODI World Cup 2023 में भारतीय टीम के सबसे कामयाब तेज़ गेंदबाज़ रहे मोहम्मद शमी अब तक चोट के चलते टीम इंडिया में नहीं दिखे, अभी हाल ही में मोहम्मद शमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विडियो पोस्ट किया, जिसके चलते फैंस में खुशी की लहर दिखाई दे रही है, यह खुशी तब और बड़ जाती है जब दर्शक कयास लगाने लगते हैं कि शमी अब टीम इंडिया में अपना कमाल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ बीच टीम में हो सकती है शमी की वापसी

हम आपको बता दें मोहम्मद शमी इस वक़्त NCA में अपनी रिहैब की प्रक्रिया से गुज़र रहे हैं, लेकिन अब वह तारिख भी सामने आ गयी है जब मोहम्मद शमी अपना फिटनेस टेस्ट देने वाले हैं। चोट के चलते ICC ODI World Cup 2023 के बाद से टीम इंडिया से दूर चल रहे मोहम्मद शमी की अब वापसी होने वाली है। हम आपको बता दें, अगर सबकुछ ठीक रहा तो शमी की वापसी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट से हो सकती है।

शमी ने वीडियो में दिखाय कमाल का प्रदर्शन

जी हाँ, मोहम्मद शमी ने अपने कमबैक के लिए तैयारियां तेज़ कर दी हैं और अपने कमबैक की तैयारी की कुछ झलकें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पोस्ट करके क्रिकेट फैंस को खुश कर दिया है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया था कि मोहम्मद शमी इस वक़्त NCA में हैं जहाँ वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहें हैं और मोहम्मद शमी ने यही से अपनी ट्रेनिंग का एक विडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, सबसे ख़ास बात यह है कि इस विडियो में मोहम्मद शमी नेट्स पर गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ रहे हैं इस विडियो में मोहम्मद शमी एक मंझे हुए बल्लेबाज़ की तरह कुछ फ्लिक, ड्राइव, लॉफ्टेड हिट और यहां तक कि रिवर्स स्वीप खेलते हुए नज़र आ रहे हैं।

वीडियो के कैप्शन में दिया बड़ा संदेश

विडियो के साथ अगर कैप्शन पर हम नज़र डालें तो मोहम्मद शमी के इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “Hard work always pays off, whatever you do.” यानी “आप चाहे जो भी करें आपकी कड़ी मेहनत हमेशा फल देती है।” यहाँ पर आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि मोहम्मद शमी भी अपने कमबैक को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक हैं रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया में कमबैक के लिए मोहम्मद शमी को अपना फिटनेस टेस्ट 1 फ़रवरी के पहले-पहले देना है आपको बता दें, रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के आखिरी 3 मैचों में ज़रूर खेलते हुए नज़र आएंगे। आपको बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ होगा।

ये रहा भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 25-29 जनवरी, हैदराबाद (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम)
दूसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम (डॉ. वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम)
तीसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
चौथा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची (जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम)
पांचवां टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला (हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय