क्या तय हो गयी है Virat Kohli की वापसी? क्या विराट कोहली बाकी बचे टेस्ट मैच में खेलेंगे? या फिर..विराट कोहली पूरी टेस्ट सीरीज से ही बाहर हो जाएंगे?
इन्हीं सवालों का जवाब हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में देने वाले हैं..हम आपको बताएंगे कि विराट कोहली की वापसी कब हो सकती है? और सेलेक्टर्स विराट कोहली को लेकर क्या बातचीत कर रहे हैं और क्या मन बना रहे हैं?
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 2 मुकाबले अब तक खेले जा चुके हैं। इसमें से एक मुकाबला भारत ने जीता है और एक मुकाबला इंग्लैंड ने जिससे यह सीरीज इस वक़्त 1-1 की बराबरी पर है। लेकिन 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 3 मैच अभी भी बाकी हैं। इन 3 मैचों के स्क्वाड के ऐलान के लिए घमासान मचा हुआ है। दरअसल, टीम इंडिया स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़..विराट कोहली बाकी बचे 3 टेस्ट मैच में से आखिरी टेस्ट मैच खेल सकते हैं।
दरअसल..रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि..
(क्या तय हो गयी Virat Kohli की वापसी?)
• घरेलू कारणों के चलते विराट कोहली पहले 2 टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे
• विराट कोहली का तीसरे और चौथे टेस्ट में खेलना मुश्किल
• पांचवे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं विराट कोहली – रिपोर्ट्स
• अगर विराट कोहली पांचवे टेस्ट में भी नहीं खेलते हैं..तो..आप उन्हें सीधा IPL में खेलते हुए देखेंगे
• आपको बता दें..सेलेक्टर्स और विराट कोहली के बीच हुई है बातचीत
• 9 या फिर 10 फरवरी तक हो सकता है टीम का ऐलान
इसका मतलब है कि..तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में तो नहीं लेकिन पांचवे टेस्ट में ज़रूर हमें विराट कोहली देखने को मिल सकते हैं।
बात दरअसल यह है कि..पहले 2 टेस्ट मैच के बाद..फैंस से लेकर..क्रिकेट एक्सपर्ट्स..पूर्व क्रिकेटर्स..और..यहाँ तक कि..विपक्षी टीम इंग्लैंड भी विराट कोहली को काफी ज्यादा मिस कर रही है। हर किसी को क्रिकेट के KING..क्रिकेट के Run Machine को एक्शन में देखना है।
अब जैसा कि, हमने आपको बताया 9 या 10 फरवरी को यानी कि आज या कल में तीसरे, चौथे और पांचवे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान हो सकता उसमे यह साफ़ हो ही जाएगा कि..विराट कोहली खेलेंगे तो कितने टेस्ट खेलेंगे या फिर खेलेंगे ही नहीं। वैसे आप में से कितने लोग मिस कर रहे हैं विराट कोहली को? आपमें से कितने लोगो को लगता है कि टीम इंडिया को तीसरे, चौथे और पांचवे टेस्ट के विराट कोहली की ज़रूरत है?
वैसे हमें तो लगता है विराट कोहली की सबसे ज्यादा ज़रूरत रोहित शर्मा को है। हमें ऐसा लगता है कि, विराट कोहली के टीम में आते ही रोहित शर्मा के रन भी आने लग जाएंगे..