इंडिया वर्सेज इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा, इसमें विराट कोहली की टीम में वापसी को लेकर BCCI के सूत्रों से एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है, शायद आपको यह तो पता ही होगा कि विराट ने कुछ निजी कारणों के चलते पहले दो मुकाबलों से अपना नाम वापस ले लिया था और उन्होंने आश्वासन दिया कि वह आखरी तीनों मुकाबलों में वापसी कर सकते हैं, अब अगले मैचों में शामिल होने को लेकर फैंस की निगाहें विराट पर गड़ी हुई हैं।
दरअसल, विराट कोहली के बारे में कुछ समय पहले क्रिकबज से जानकारी मिली थी कि वह विदेश दौरे पर हैं, जिससे उनका तीसरे मुकाबले में शामिल हो पाना शायद ही संभव हो पाएगा, जबकि क्रिकबज की इस अपडेट पर BCCI ने चुप्पी साधे रखी थी अर्थात कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, हालांकि सूत्रों के अनुसार अब BCCI ने खुद विराट कोहली से संपर्क साधने का प्रयास किया है और विराट की वापसी के संबंध में एक बड़ी अपडेट दी है।
विराट को लेकर BCCI का वयान
BCCI के एक सूत्र ने इंडिया एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान विराट कोहली के बारे में एक बड़ी अपडेट दी है, जिसमें कहा गया है कि, “विराट कोहली फैसला करेंगे कि उन्हें भारतीय टीम में कब वापसी करनी है। उन्होंने अब तक हमें सूचित नहीं किया है लेकिन जब भी वह खेलने का फैसला करेंगे तो उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा।”
आपको बता दें, BCCI के सूत्र और क्रिकबज से मिली जानकारी को आपस में तुलना करके देखते हैं, तो यह साफ तौर पर जाहिर हो रहा कि विराट कोहली का तीसरे मुकाबले में वापसी करना संभव नहीं है, इस स्थिति को देखते हुए उनकी चौथे या पांचवे मुकाबले में वापसी हो इसके बारे में भी सफतौर पर कहा नहीं जा सकता, क्योंकि BCCI ने कहा है कि वह जब चाहें तब टीम में शामिल हो सकते हैं उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं।
जाने अगले तीनों टेस्ट मैचौं का शेड्यूल
तीसरा मुकाबला 15 से 19 फरवरी के बीच राजकोट में सुबह साढ़े 9 बजे से खेला जाएगा।
चौथा मुकाबला 23 से 27 फरवरी के बीच रांची के अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर साढ़े 9 बजे से खेला जाएगा।
आखिरी और पांचवा मुकाबला 7 से 11 मार्च के बीच धर्मशाला में सुबह साढ़े 9 बजे से खेला जाएगा।