न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर सनसनी मचा दी है। केन विलियमसन ने मंगलवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने टीम की जर्सी पहनकर प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया। जिसे देख लोग हैरान हो गए। दरअसल केन विलियमसन को IPL 2023 के पहले मुकाबले में चोट लगी थी। 32 वर्षीय केन विलियमसन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच में फील्डिंग करते वक्त अपना दाहिना घुटना चोटिल कर बैठे थे। जिसके चलते उन्हें शुरुआत में ही पूरा IPL सीजन छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ गया।
स्वदेश लौटने के बाद केन विलियमसन ने अपने घुटने की सर्जरी कराई है। जिसके बाद वह रिहैब के शुरुआती चरण में है। केन विलियमसन अपने फिटनेस को दोबारा प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। दरअसल इस बात की बहुत कम संभावना है कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे। परंतु वह जिस कदर अपनी वापसी को लेकर मेहनत कर रहे हैं उससे अब थोड़ी-थोड़ी उम्मीदें बनने लगी हैं।
केन विलियमसन के वर्ल्ड कप में शामिल होने को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच एलिएर ने कहा कि, विश्वकप में भाग लेने का अंतिम फैसला केन विलियमसन करेंगे टीम उन्हें हर मौका दे रही है। वह बहुत अच्छी वापसी कर रहे हैं शायद उससे थोड़ी ज्यादा जो हमने उनसे इस स्तर पर उम्मीद की थी। उन्हें चाहे जितना समय लगे, हम विश्वकप में मौजूद होने का पूरा मौका देने के लिए तैयार है। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हमारे लिए यह रोमांचक बात है कि विश्वकप में उनके खेलने की उम्मीद है, इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि मैं अभी इससे अधिक नहीं जानता हूं।