टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और मौजूदा IPL सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व कर रहे महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर एक अजीबोगरीब मामले में केस दर्ज हुआ है। जिस कारण बीच IPL उनके लिए मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल विज्ञापन उद्योग की स्व-नियामक संस्था भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) ने कई मशहूर हस्तियों के खिलाफ शिकायतें दर्ज की हैं। जिनमें पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी शामिल है।
इस लिस्ट में कैप्टन कूल के अलावा यूट्यूबर कॉमेडियन भुवन बाम का भी नाम है।जो विज्ञापन के नियमों का उल्लंघन करते पाए गए हैं।FY23 के 503 विज्ञापनों में इन हस्तियों के खिलाफ लगभग 803% की बढ़ोत्तरी देखी गई है। एक साल पहले यह शिकायत 55 तक ही सीमित थी।
प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट में ASCI ने अपने बयान में कहा कि,”उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के बावजूद अब कानूनी रूप से मशहूर हस्तियों को विज्ञापनों में दिखाई देने पर उन्हें उचित परिश्रम करने की आवश्यकता होती है। ASCI द्वारा मशहूर हस्तियों की विशेषता वाले 97 प्रतिशत मामलों में, वे उचित परिश्रम का कोई सबूत प्रदान करने में विफल रहे।”
विज्ञापन निकाय के अनुसार, CSK के कप्तान सबसे अधिक गैर-अनुपालन उदाहरणों के साथ शीर्ष 10 हस्तियों के रूप में सबसे ऊपर हैं। यूट्यूबर और अभिनेता-कॉमेडियन भुवन बाम ने गैर-अनुपालन के सात मामलों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।
2013 में, धोनी उस समय विवादों में आ गए थे।जब वे एक विज्ञापन में भगवान विष्णु के रूप में दिखाई दिए थे।उस वक्त भारतीय टीम के पूर्व कप्तान के ऊपर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज हुआ था।विज्ञापन में एम एस धोनी को एक जूते सहित उनके द्वारा समर्थित कई उत्पादों को पकड़े हुए दिखाया गया है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने 2016 में मामले को खारिज कर दिया था।
बताते चलें कि,CSK के कप्तान IPL 2023 में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी टीम प्लेऑफ़ में क्वालीफाई करने के कगार पर हैं।CSK इस वक्त 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और वह अपना आखिरी मैच 20 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। यदि वह इस मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रहती है, तो वह बिना किसी लाग लपेट के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।