इस समय विराट कोहली भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला से बाहर चल रहे हैं, सीरीज की शुरूआत में कुछ निजी कारणों का हवाला देते हुए विराट ने पहले दो मुकाबलों से अपना नाम वापस ले लिया था और ये दोनों मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म हो गए। फिर दर्शक कयास लगाने लगे कि विराट अब तीसरे मुकाबले में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि विराट अब पूरी टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं, जिसके चलते BCCI के सचिव जय शाह का एक बड़ा बयान निकलकर सामने आ रहा है।
BCCI के सचिव जय शाह ने विराट के बारे में कहा
दरअसल, विराट ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर के 15 सालों में पहली बार निजी कारणों के चलते छुट्टी ली है, इस अवसर पर अधिकांश लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आई । वहीं अब तीसरा मुकाबला शुरू होने से पहले BCCI के सचिव जय शाह ने कहा, “अगर कोई 15 साल में व्यक्तिगत छुट्टी मांग रहा है तो यह मांगना उसका अधिकार है। विराट उस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं कि बिना वजह छुट्टी मांगेंगे हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए और उन पर भरोसा करना चाहिए। हम विराट के बारे में बाद में बात करेंगे।”
विराट की छुट्टी पर बोले आकाश चोपड़ा
वहीं कुछ समय पहले क्रिकेट जगत के जाने माने चहरे आकाश चोपड़ा ने भी इस अवसर पर अपनी भागीदारी व्यक्त की और उन्होंने कुछ पिछले मैचों का हवाला देते हुए कहा, कि हम बिना विराट के पिछले कई मैच खेले हैं, इस दौरान हमें कुछ मुकाबलों में जीत भी मिली है, हालांकि विराट एक अच्छे खिलाड़ी हैं हम उनका सम्मान करते हैं,
ऐबी डिविलियर्स ने विराट की प्राइवेसी लीक करने पर मांगी मांफी
वहीं विराट के निजी कारणों को लेकर कई दर्शक अलग-अलग अटकलें लगाते हुए नजर आए, इसी दौरान विराट के दोस्त एबी डिविलियर्स ने भी अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से संदेश दिया, जिसमें उन्होंने विराट के दूसरी बार पिता बनने का हवाला दिया, इसके कुछ ही समय बाद डिविलियर्स माफी मांगते हुए नजर आए और उन्होंने अपने इस दावे को गलत बताया।