वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। यदि आप वर्ल्ड कप का यह मुकाबला देखने के लिए टिकट खरीद चुके हैं, और अहमदाबाद जाने और वापस आने के लिए के लिए आपने फ्लाइट टिकट नहीं खरीदा है। तो आपके लिए एक सुखद खबर है। दरअसल भारतीय रेलवे ने भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में प्रशंसकों के अहमदाबाद पहुंचने और वापस लौटने की सुविधा के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलवाने का निर्णय लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय रेलवे अहमदाबाद के लिए विशेष वंदे भारत ट्रेन चलाएगा। गौरतलब है कि फाइनल मैच से पहले इस मिनी फाइनल मैच को देखने के लिए अहमदाबाद में भारी संख्या में दर्शकों का जन सैलाब उमड़ने वाला है। जिसके लिए बड़ी संख्या में होटल के कमरे, फ्लाइट के टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं। परंतु फ्लाइट के महंगे टिकट न खरीद पाने की क्षमता रखने वाले फैंस को रेलवे ने राहत देने के उद्देश्य यह महत्वपूर्ण कदम उठाने की योजना बनाई है।
News18 ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि,राजस्थान और महाराष्ट्र से विशेष ट्रेनें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के लिए यात्रा करने वालों को सुविधा प्रदान करेंगी। ट्रेन का यात्रा कार्यक्रम इसे और भी दिलचस्प बनाता है।इन ट्रेनों का शेड्यूलिंग इस तरह से तय किया गया है कि, ट्रेन मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले अहमदाबाद पहुंच जाएगी, ताकि यात्री प्रतियोगिता खत्म होने के बाद आसानी से अपने घर लौट सकें।”
बताते चलें कि, 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच काफी अहम है। इस मुकाबले के सभी टिकट बिक चुके हैं। इसलिए अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम खचाखच भरा रहने वाला है। इस मैच में जहां एक तरफ फैंस की भारी भीड़ रहेगी, वहीं इस मुकाबले को देखने के लिए कई VIP लोगों के भी आने की संभावना है। जिसके चलते 14 अक्टूबर के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहने वाली है।