भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है। पहला मुकाबला किंग्सटन ओवल में आज शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। उससे पहले भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रेस्ट दे दिया गया है। इतना ही नहीं वह वेस्टइंडीज से भारत भी लौट आए हैं। मोहम्मद सिराज टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे थे। ऐसे में वनडे सीरीज में भी वह काफी अहम साबित हो सकते थे, परंतु आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट के मद्देनजर उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
मोहम्मद सिराज के जाने से भारतीय टीम का गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा सा कमजोर जरूर होगा, क्योंकि टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे। हालांकि इस समय भारतीय टीम की निगाहें आगामी वनडे वर्ल्ड कप पर हैं, इसलिए BCCI को ऐसे छोटे-छोटे निर्णय लेने होंगे।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद सिराज भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे आर अश्विन, केएस भरत, अजिंक्य रहाणे और नवदीप सैनी के साथ स्वदेश वापस लौट आए हैं। उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। भारतीय टीम को वनडे सीरीज के बाद आगामी 3 से 13 अगस्त के बीच पांच मैचों का T20 सीरीज भी खेलना है, परंतु सिराज T20 स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी मोहम्मद सिराज के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। परंतु सिराज के जाने के बाद वनडे सीरीज के लिए भारत के पास मौजूद तेज गेंदबाजी आक्रमण के विकल्पों की बात करें तो उसमें उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर के अलावा खुद उपकप्तान हार्दिक पांड्या हैं।
बताते चलें कि, वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। इसमें भी मोहम्मद सिराज हिस्सा नहीं लेने वाले हैं। परंतु इसके एक महीने बाद एशिया कप 2023 खेलने के लिए वह फिर से टीम इंडिया में वापसी करेंगे। इसके अलावा एशिया कप के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी उसमें भी मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।