हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया लीड स्पॉन्सर के बगैर मैदान में उतरी थी। उसका कारण यह था कि BYJU’S ने अभी हाल ही में भारतीय टीम के साथ अपना करार खत्म कर दिया है। जिसके बाद अब जल्द ही टीम इंडिया को नया लीड स्पॉन्सर मिलने वाला है। इकोनामिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने लीड स्पॉन्सरशिप के लिए 350 करोड़ रुपए का वेस प्राइस रखा है। इस रिपोर्ट को इकोनामिक टाइम्स ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से प्रकाशित किया है।
सूत्रों में से एक का कहना है कि, भारत की विशेषता वाले द्विपक्षीय मैचों के लिए आधार मूल्य ₹ 3 करोड़ प्रति मैच और ₹ 1 करोड़ प्रति मैच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) टूर्नामेंट के लिए निर्धारित किया गया है।
एक सप्ताह पहले जारी हुआ था टेंडर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के नए लीड स्पॉन्सर के लिए 14 जून को टेंडर जारी कर दिया था। जो आगामी 26 जून तक व्यवसाय के लिए खुला है।जिसे कोई भी 5 लाख प्लस GST के साथ खरीद सकता है। परंतु इसमें एक चीज स्पष्ट कर दिया गया है कि लीड स्पॉन्सर के लिए कई तरह की कंपनियों को शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया के एक रिपोर्ट के मुताबिक, सट्टेबाजी, क्रिप्टोकरंसी, रियल मनी गेमिंग, तंबाकू, अल्कोहल या फिर जो कंपनी सार्वजनिक नैतिकता को क्षति पहुंचाने का काम करती हैं। ऐसी कंपनियों को बिडिंग में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा।
BCCI द्वारा लीड स्पॉन्सर चुनते समय इस चीज का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि किसी भी ऐसे चीज का प्रमोशन न किया जाए, जिससे देश के युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़े या फिर उन्हें किसी भी तरीके की बुरी लत लग जाए। BCCI पिछले कुछ समय से इसे निभाते भी आई है। क्योंकि BYJU’S, ओप्पो, स्टार और सहारा जैसी कुछ चुनिंदा कंपनियां ही पिछले कई सालों से टीम इंडिया को स्पॉन्सर कर पाई हैं।