Homeफीचर्डCSK के खिलाफ मुकाबले से पहले LSG में बड़ा बदलाव,KL नहीं अब...

संबंधित खबरें

CSK के खिलाफ मुकाबले से पहले LSG में बड़ा बदलाव,KL नहीं अब ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

IPL 2023 के 45वें मुकाबले में आज दोपहर 3:30 बजे से लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। उससे पहले एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल इस मुकाबले में LSG के नियमित कप्तान केएल राहुल की जगह स्टार ऑलराउंडर कुणाल पांड्या टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केएल राहुल को एक सीरियस इंजरी हुई है।जिस वजह से उनके इस लीग में आगे खेलने का फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को करना है। जाहिर सी बात है कि नेशनल क्रिकेट अकादमी की मेडिकल टीम का रोल अब बढ़ गया है। क्योंकि केएल राहुल अगले महीने होने जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं।

RCB के खिलाफ मैच के दौरान लगी चोट

केएल राहुल को यह इंजरी 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए विवादित मैच के दौरान हुई थी। उस दौरान वह बाउंड्री के पास के एक गेंद को रोकने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि इस मैच में केएल राहुल ने अपनी टीम के लिए बैटिंग जरूर की थी। परन्तु फील्डिंग के दौरान वह चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। जिसके बाद कुणाल पांड्या ने शेष बचे मैच में टीम की कमान संभाली थी।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल को दर्द और सूजन की शिकायत है। जिस कारण BCCI और NCA की मेडिकल टीम उनका स्कैन कराएगी। जिसके बाद चोट की गंभीरता का पता चलेगा और यह निर्धारित हो पाएगा कि वह अब इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए शेष मुकाबलों में प्रतिभाग कर पाएंगे या फिर नहीं। अगर वह इस सीजन दोबारा खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके तो यह लखनऊ के लिए बड़ा झटका होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय