Homeफीचर्डWorld Cup 2023 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज...

संबंधित खबरें

World Cup 2023 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज ने अचानक से कर दी संन्यास की घोषणा

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब महज कुछ दिनों का वक्त बचा है। उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के 38 वर्षीय दिग्गज गेंदबाज वहाब रियाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अपने रिटायरमेंट संदेश में वहाब रियाज ने लिखा कि,”मैं पिछले दो वर्षों से अपनी सेवानिवृत्ति योजनाओं के बारे में बोल रहा हूं, कि 2023में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का मेरा लक्ष्य है, और मैं अब पहले से कहीं अधिक सहज महसूस करता हूं कि मैंने अपने देश और राष्ट्रीय टीम की सर्वोत्तम सेवा की है।”

वहाब ने आगे कहा, “अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना सम्मान और सौभाग्य की बात है। जैसे ही मैं इस अध्याय को अलविदा कहता हूं, मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक नए साहसिक कार्य को शुरू करने के लिए रोमांचित हूं, जहां मुझे उम्मीद है दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए दर्शकों का मनोरंजन करें और उन्हें प्रेरित करें।”

T20 लीग में लेंगे हिस्सा

वहाब रियाज ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, परंतु वह अब दुनिया भर में आयोजित होने वाले विभिन्न ने T20 लीग में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे। उन्होंने इस बात की पुष्टी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए की है। वहाब रियाज ने ट्विटर पर लिखा कि,”अंतर्राष्ट्रीय पिच से हटना!एक अविश्वसनीय यात्रा के बाद, मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। पीसीबी, मेरे परिवार, कोचों, सलाहकारों, टीम के साथियों, प्रशंसकों और मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद।फ्रेंचाइजी क्रिकेट की दुनिया में आने वाला यह एक रोमांचक समय है।”

वहाब रियाज ने अपने 15 वर्षीय क्रिकेट करियर के दौरान पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 91वनडे और 36 टी-20 के मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने क्रमशः तीनों प्रारूपों में 83,120 और 34 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा बतौर बल्लेबाज वहाब रियाज के नाम वनडे क्रिकेट में 3 अर्धशतक भी दर्ज है। वहाब रियाज ने 20 दिसंबर 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। उसके बाद से वह पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय