Homeफीचर्डWorld Cup से पहले Bangladesh को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज चोटिल...

संबंधित खबरें

World Cup से पहले Bangladesh को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज चोटिल होकर Asia Cup 2023 से हुआ बाहर

एशिया कप 2023 का आगाज होने में अब करीब एक सप्ताह का वक्त बाकी है। उससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन पूरे एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अनकैप्ड तेज गेंदबाज को शामिल किया है। इबादत हुसैन बांग्लादेश की प्रारंभिक टीम का हिस्सा थे। जिसने पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेली थी। उसी वक्त इबादत हुसैन को क्रूसिएट लिगामेंट (ACL) की चोट लगी थी। जिसकी जांच पड़ताल के बाद पता चला कि, अब उन्हें दोबारा फिट होने के लिए करीब 6 सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा। करीब उतना ही समय अब वनडे वर्ल्ड कप को भी बाकी है, इसलिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने तेज गेंदबाज को लेकर किसी भी तरीके का जोखिम उठाना नहीं चाहता है।

BCB के मुख्य खेल चिकित्सक डॉ. देबाशीष चौधरी ने कहा, “चोट के बाद एबादत हुसैन को छह सप्ताह के पुनर्वास से गुजरना पड़ा था। हमने इस दौरान कई MRI कराए हैं, जिसके रिपोर्ट से पता चलता है कि उनका ACL अभी भी चिंता का विषय है और इसे और अधिक प्रबंधन की आवश्यकता है। इसलिए, वह एशिया कप से चूक गए हैं।”

जल्द ठीक होने की जताई उम्मीद

डॉ. देबाशीष चौधरी ने आगे कहा कि,“बांग्लादेश की टीम के अगले प्रमुख आयोजन पर अपना फोकस कर रही है। अक्टूबर में होने वाले ICC वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए BCB इबादत हुसैन को पूर्ण फिटनेस में वापस लाने और परामर्श और उपचार सहित जितनी जल्दी हो सके खेलने के लिए उपलब्ध हर सुरक्षित चिकित्सा विकल्प तलाशने के लिए प्रतिबद्ध है।”

वहीं दूसरी तरफ 20 वर्षीय अनकैप्ड पेसर तंजीम हसन शाकिब को इबादत हुसैन के रिप्लेसमेंट के रूप में बांग्लादेश टीम का हिस्सा बनाया गया है। इसके अलावा शाकिब अल हसन इस टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे, जिन्होंने लंबे समय बाद एक बार फिर से सीमित ओवर प्रारूप में बांग्लादेश की टीम की कमान संभाली है।

2023 एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम,तंजीम हसन शाकिब और मोहम्मद नईम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय