मिनी ऑक्शन के बाद IPL 2024 को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं, वैसे अभी इस टूर्नामेंट के शुरू होने की तारीखों का ऐलान नही हुआ है। परन्तु मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि,IPL के आगामी सत्र का आगाज 22 मार्च से होगा। उससे पहले एक बड़ी खबर समाने आई है,जो कई फ्रेंचाइजियों की परेशानियों को बढ़ा सकता है।
दरअसल मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक सहित अफगानिस्तान के कुछ स्टार खिलाड़ियों के IPL 2024 में खेलने को लेकर संशय बरकरार है, इन खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने आगामी दो वर्षों के लिए उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करने से इनकार कर दिया है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह माना है कि, इन खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान क्रिकेट के प्रति अपनी जिम्मेदारियां का वाहन नहीं करने के विकल्प का चुनाव किया है। ये खिलाड़ी विभिन्न फ्रेंचाइजी लीग्स में हिस्सा लेते हुए अपने निजी हितों को साधने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए इन्हें प्रतिबंधित करना पड़ रहा है।
अफगानिस्तान के इन स्टार खिलाड़ियों पर फैसला लेने वाली समिति के एक सदस्य ने अपने बयान में कहा कि,“तीनों खिलाड़ियों ने औपचारिक रूप से ACB को अपने फैसले के बारे में सूचित किया, जिसमें उन्होंने 1 जनवरी 2024 से शुरू होने वाले वार्षिक केंद्रीय अनुबंध से खुद को मुक्त करने की इच्छा व्यक्त की, साथ ही राष्ट्रीय आयोजनों में उनकी भागीदारी के लिए उनकी सहमति पर विचार करने का अनुरोध किया।”
समिति ने ACB के शीर्ष प्रबंधन को निम्नलिखित सिफारिशें प्रस्तुत की हैं:-
1.केंद्रीय अनुबंध नहीं देना: ये तीन खिलाड़ी 1जनवरी, 2024 से शुरू होने वाले एक वर्षीय केंद्रीय अनुबंध के लिए पात्र नहीं होंगे। इस मामले में, ACB जरूरत पड़ने पर आयोजनों में उनकी भागीदारी पर विचार करेगी और निर्णय लेगी।
2.NOC देने में देरी: इन खिलाड़ियों को दो साल के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अयोग्य माना जाएगा। सभी मौजूदा NOC तुरंत रद्द कर दी जाएंगी
3.ICC, ACC, सदस्य देशों और अफगान राष्ट्र सहित क्रिकेट समुदाय को ACB के इस रुख के बारे में पारदर्शी रूप से बताया जाएगा।
KKR, SRH और LSG की मुश्किलें बढ़ी
IPL 2024 में इन तीनों खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने को लेकर मामला अभी फिलहाल अनिश्चित नजर आ रहा है। इन तीन खिलाड़ियों को NOC नहीं मिलने से सबसे अधिक नुकसान KKR, SRH और LSG का होने वाला है, क्योंकि IPL 2024 के लिए हुए नीलामी में मुजीब को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि नवीन और फजलहक फारूकी को लखनऊ सुपर जायंट्स तथा सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया है।