आस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे बिग बैश लीग 2024 को लेकर उत्साह चरम पर है। इस टूर्नामेंट के अब तक कुल 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसी बीच 27वां मुकाबला खेले जाने से पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। ग्लैन मैक्सवेल के नेतृत्व वाली मेलबर्न स्टार्स की टीम को काफी बड़ा झटका लगा है। जी हां स्टार ऑलराउंडर की टीम का प्रैक्टिस सेशन शाम के समय चल रहा था, तभी विकेटकीपर बल्लेबाज सैंम हार्पर को एक गेंद लगी और वह बुरी तरह से घायल हो गए। उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हालांकि,क्लब की तरफ से हार्पर की स्थिति के बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। अभी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन क्लब की तरफ से यह बताया गया है कि, शाम के समय जब हार्पर एमसीजी में बल्लेबाजी प्रशिक्षण कर रहे थे। तब उस दौरान उनके सिर में गेंद लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरन्त अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। क्लब ने हार्पर की निजता का सम्मान करते हुए लोगों से अनुरोध करते हुए कहा है, ‘हम चाहते हैं कि, आप इस समय उनकी निजता का सम्मान करें।’
आपकों बता दें, सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ होने बाले मुकाबले के लिए हार्पर प्रेक्टिस कर रहे थे। उससे पहले उनके साथ एक दुखद घटना घटी है।
ESPN CRICINFO की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके साथ यह घटना तब घटित हुई, जब वह प्रैक्टिस सेशन में क्रॉस बैट से शॉट लगाने का अभ्यास कर रहे थे, तभी उनके हेलमेंट की ग्रिल के निचले हिस्से से गेंद टकरा गई और वह घायल हो गए। परन्तु मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद हार्पर के हालातों की जानकारी मिल जाएगी।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि,यह पहला मौका नही है जब सैंम हार्पर चोटिल हुए हैं, उनके क्रिकेट करियर के दौरान उनके साथ ऐसी घटना दूसरी बार घटी है। इससे पहले साल 2020 मे हार्पर एक बार और चोटिल हो चुके हैं। तब नाथन एलिस से टकराने के कारण उनको गंभीर चोट आई थी, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।