भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को लंबे समय से टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग में जरूर हिस्सा लिया था। परंतु ऐसा कहा जा सकता है कि भुवनेश्वर कुमार अपने करियर के ढलान पर है। 33 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार ने 22 नवंबर 2022 को अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उसके बाद से उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। और न ही एक गेंदबाज के रूप में अब उन पर अधिक विचार किया जा रहा है। स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बगैर क्रिकेट खेले ही अचानक से चर्चा में आ गए हैं।
भुवनेश्वर कुमार के चर्चा में आने की वजह यह है कि उन्होंने हाल ही में एक गुरुकुल आश्रम को 10 लाख रुपए दान स्वरूप दिए हैं। जो गरीब बच्चों के पठन-पाठन उपयोगी सिद्ध होगा।विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में इस प्रकार का दावा किया जा रहा है। परंतु अभी तक हमारे पास इसको लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नही है।
भुवनेश्वर कुमार का क्रिकेट करियर
भुवनेश्वर कुमार के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 25 दिसंबर 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था।इस टी-20 मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 5 विकेट से भले ही जीत दर्ज की थी। परंतु भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर के स्पेल में महाज 9 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए थे। भुवनेश्वर कुमार ने उसके बाद अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला।
भुवनेश्वर कुमार ने अबतक टीम इंडिया के लिए कुल 121 वनडे, 21 टेस्ट और 87 T20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमशः 141 विकेट,63 विकेट और 90 विकेट चटकाने का कार्य किया है। तीनों फॉर्मेट को मिला कर भुवनेश्वर कुमार ने कुल 7 मर्तबा 5 या उससे अधिक विकेट चटकाने का कार्य किया है।