HomeUncategorizedअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे भुवनेश्वर कुमार ? सोशल मीडिया...

संबंधित खबरें

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे भुवनेश्वर कुमार ? सोशल मीडिया के जरिए दिए संकेत

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। 33 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार ने अपने रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा संकेत दिया है। दरअसल भुवनेश्वर कुमार ने अपने एक आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के बायो से इंडियन क्रिकेटर शब्द को हटा दिया है। उन्होंने इसके स्थान पर सिर्फ इंडियन लिख दिया है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर भुवनेश्वर कुमार को लेकर संन्यास की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। भुवनेश्वर कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो से इंडियन क्रिकेटर शब्द को परिवर्तित कर केवल इंडियन लिखा है। जबकि ट्विटर पर अभी भी उनके नाम के आगे इंडियन क्रिकेटर लिखा हुआ है।

एकमात्र घटना को लेकर उनके संन्यास के बारे में अफवाह उड़ा दी गई है। इन अफवाहों में कितना दम है यह तो आने वाला वक्त बताएगा, परंतु भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से भारतीय टीम से दूर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2022 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। जिसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

क्रिकेटर लाउंज की एक खबर के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में है। जहां वह आगामी 18 अगस्त से होने वाले आयरलैंड दौरे के लिए वापसी करने पर जोर आजमाइश कर रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि, भुवनेश्वर कुमार आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलकर रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि भुवनेश्वर कुमार को इस साल के BCCI के केंद्रीय अनुबंध के तहत खिलाड़ियों की सूची में नहीं शामिल किया गया है। इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भी उन पर विचार किए जाने की संभावना बेहद कम प्रतीत हो रही है।

साल 2012 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 T20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम क्रमशः 63,141 और 90 विकेट दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय